12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: रिसर्च रेगुलेशन के चक्कर में 200 छात्रों का PHD की प्रक्रिया रुकी, विवि का चक्कर काट रहे शोधार्थी

TMBU Bhagalpur: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लगभग 200 छात्रों की पीएचडी कार्य रूक गया है. इसका कारण रिसर्च रेगुलेशन की प्रक्रिया बतायी जा रही है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लगभग 200 छात्रों की पीएचडी कार्य रूक गया है. इसका कारण रिसर्च रेगुलेशन की प्रक्रिया बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि सारे छात्र पैट परीक्षा 2021 के पहले के है. कुलपति के मुख्यालय आने के बाद मामला को रखा जायेगा.

विवि प्रशासन के निर्णय के बाद ही उन छात्रों की पीएचडी की आगे की प्रक्रिया की जायेगी. बताया जा रहा है कि रिसर्च रेगुलेशन 2009 व 2016 का राजभवन से मंजूरी मिले रेगुलेशन को रखा जायेगा. दूसरी तरफ पीएचडी की आगे की प्रक्रिया नहीं होने से शोधार्थी विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारी के नहीं रहने पर शोधार्थी को लौट कर जाना पड़ रहा है.

क्या है मामला

जिन शोधार्थी का पीएचडी रूकी है. उन छात्रों का थीसिस विवि में जमा है. उन थीसिस में साहित्यिक चोरी को रोकने के लिए रिसर्च रेगुलेशन का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि वह शोधार्थी 2021 के पहले के है. इसलिए रेगुलेशन 2009 के तहत 35 फीसदी थीसिस में साहित्यिक नकल का प्रावधान हैं. जबकि रिसर्च रेगुलेशन 2016 के तहत थीसिस में 10 फीसदी साहित्यिक नकल का प्रावधान है. लेकिन विवि प्रशासन निर्णय नहीं कर पा रहा है कि पुराने शोधार्थी के थीसिस में 35 फीसदी या 10 फीसदी साहित्यिक नकल में छूट दिया जाये. जबकि विवि प्रशासन का कहना है कि 2016 रेगुलेशन के तहत 10 फीसदी साहित्यिक नकल में छूट दी जा सकती है.

पैट परीक्षा 2021 में पास कर चुके छात्रों नया रेगुलेशन होगा प्रभावी

पैट परीक्षा 2021 में पास कर चुके छात्रों पर रिसर्च रेगुलेशन 2016 प्रभावी होगा. उनके थीसिस में 10 फीसदी से ज्यादा साहित्यिक चोरी मिलने पर थीसिस वापस कर दिया जायेगा. दोबारा भी थीसिस में मानक से अधिक नकल मिलने पर शोधार्थी को लौटाने का प्रावधान है. तीसरे बार भी इसकी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो उनकी थीसिस रद्द की जायेगी. नये सिरे से टॉपिक चुनना होगा. फिर से पीएचडी के लिए प्रक्रिया शुरू करना होगा.

पैट 2021 -छात्रों का मैथोडोलॉजी कोर्स में नहीं हुआ नामांकन

पैट परीक्षा 2021 पास कर चुके 200 से अधिक छात्रों का मैथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन नहीं हो पाया है. ऐसे में कोर्स में नामांकन के लिए विवि का छात्र-छात्राएं चक्कर लगा रहे हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर पैट पास कर चुके छात्रों ने कहा कि पैट परीक्षा का मूल रिजल्ट में वे लोग पास कर गये थे. लेकिन विवि प्रशासन द्वारा पैट परीक्षा में 16 ग्रेस अंक दिये जाने पर फेल छात्र पास कर गये. उनका मैथोडॉलोजी कोर्स में नामांकन के लिए विभाग से चयन कर लिया गया. छात्रों ने कहा कि मूल रूप से पैट परीक्षा पास करने के बाद भी उनलोगों का विभाग में मैथोडॉलॉजी कोर्स के लिए नामांकन नहीं हो पाया. विवि प्रशासन से मामले में कई बार मिले. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.

488 सीट के लिए हुआ पैट परीक्षा

विवि के पूर्व सीसीडीसी डॉ केएम सिंह ने कहा कि विभिन्न विषयों को मिलाकर करीब 488 सीट के लिए पैट परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. जानकारी सामने आ रही है, निर्धारित सीट से 200 से अधिक छात्रों ने विभिन्न विषयों के लिए पैट परीक्षा पास की है. ऐसे में निर्धारित सीट होने के कारण ज्यादा पास कर चुके छात्रों को मैथोडॉलॉजी कोर्स में नामांकन नहीं हो पा रहा है.

2019 के बाद 2021 में हुई थी पैट परीक्षा

टीएमबीयू में वर्ष 2019 में पैट परीक्षा हुई थी. वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण पैट परीक्षा नहीं हुई. फिर 2021 में पैट परीक्षा का आयोजन किया गया. लेकिन 2022 का अंतिम माह दिसंबर चल रहा है. विवि में पैट परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जा सका.

शिक्षक की कमी से गाइड मिलना होगा मुश्किल

विवि के एक अधिकारी ने कहा कि विवि में शिक्षका की कमी है. पूर्व से कई शिक्षकों के पास रिसर्च कराने के लिए सीट खाली नहीं है. हालांकि बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को पीएचडी कराने का मौका मिला है. उन शिक्षकों के पास भी सीट खाली नहीं है. ऐसे में नये शोधार्थी को गाइड मिलने में परेशानी हाे सकती है.

50 से ज्यादा शोधार्थी का वायवा के लिए मिली मंजूरी

विवि प्रशासन ने विभिन्न विषयों में 50 से अधिक शोधार्थी का वायवा के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है. कुलपति के हस्ताक्षर के बाद विवि रिसर्च शाखा में फाइल उपलब्ध करा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि गाइड द्वारा वायवा की फाइल नहीं ले जाने से उन शोधार्थी की पीएचडी की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. जबकि वायवा के लिए कुलपति ने राज्य से बाहर व राज्य के एक शिक्षक के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. अब सारा प्रक्रिया गाइड के स्तर से होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें