20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से महनार तक पुलिस की छापेमारी में 24 फोन व एक टैब बरामद, आस छोड़ चुके लोगों को सिटी एसपी ने सौंपा मोबाइल

सिटी एसपी वैभव शर्मा भी दीघा थाने में पहुंचे और जिन लोगों के मोबाइल फोन बरामद किये गये थे, उन्हें अपने हाथों से सौंप दिया. उनमें से कई लोग अपने मोबाइल फोन को मिलने की आस छोड़ चुके थे. लेकिन जैसे ही उन्हें उनका मोबाइल फोन मिला, वे काफी खुश हो गये और पटना पुलिस को थैंक्स कहा.

पटना पुलिस ने अब स्नैचरों को पकड़ने के साथ ही मोबाइल बरामदगी के लिए अभियान शुरू कर दिया है. दीघा पुलिस की टीम ने पटना के दीघा के पोलशन रोड, पाटी पुल, कुर्जी के साथ ही वैशाली जिले के महनार में छापेमारी कर 24 मोबाइल फोन व एक टैब को बरामद कर लिया. ये सभी मोबाइल फोन मजदूर तबके के लोगों के पास से मिले और उन लोगों ने किसी से इनकी खरीद की थी. पुलिस ने उन दुकानदारों की लिस्ट भी बना ली है और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा. मोबाइल फोन की बरामदगी में दीघा थाने की सब इंस्पेक्टर सोनी राय ने अहम भूमिका रही.

सिटी एसपी ने लोगों को अपने हाथों से सौंपा मोबाइल

सिटी एसपी वैभव शर्मा भी दीघा थाने में पहुंचे और जिन लोगों के मोबाइल फोन बरामद किये गये थे, उन्हें अपने हाथों से सौंप दिया. उनमें से कई लोग अपने मोबाइल फोन को मिलने की आस छोड़ चुके थे. लेकिन जैसे ही उन्हें उनका मोबाइल फोन मिला, वे काफी खुश हो गये और पटना पुलिस को थैंक्स कहा. रितिक कुमार का मोबाइल फोन गुम हो गया था और उसे उम्मीद नहीं थी कि वह वापस मिलेगा. उसने कहा कि मेरा मोबाइल फोन 35 हजार रुपये का था और वह गुम हो गया था. वापस मिलने पर काफी खुशी हो रही है. प्रशांत कुमार का मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया था, लेकिन उसका केवल सनहा दर्ज किया गया था. हालांकि, प्रशांत का मोबाइल फोन भी मिल गया और पुलिस ने उसे सौंप दिया.

42 मोबाइल फोन को कर लिया गया है ट्रेस, जल्द होगा बरामद

सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने बताया कि पटना पुलिस मोबाइल गुमशुदगी या स्नैचिंग को लेकर संवेदनशील है. मोबाइल फोन को लेकर दो टीमें बनी हैं. एक टीम सचिवालय व टाउन पुलिस अनुमंडल और दूसरी टीम लॉ एंड ऑर्डर अनुमंडल में मोबाइल स्नैचिंग या गुमशुदगी को लेकर काम कर रही है. हर माह करीब 50 से 100 मोबाइल फोन की गुमशुदगी और स्नैचिंग के मामले सामने आते हैं. पुलिस का प्रयास है कि उन सभी मोबाइल फोन को बरामद किया जा सके. फिलहाल 42 ऐसे मोबाइल फोन हैं, जिन्हें ट्रेस कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा. अब तक जितने भी मोबाइल फोन चोरी हुए है, उनमें से 30 फीसदी को बरामद कर लिया गया है.

Also Read: काम की खबर: पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश करने पर देना होगा इनकम प्रूफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें