पटना में नर्सिंग की छात्रा के फोटो को एडिट कर बनाया अश्लील, पैसा नहीं देने पर कर दिया वायरल

छात्रा ने एक एप की मदद से लोन लेने के लिए संपर्क किया था. इसी बीच साइबर बदमाशों का कॉल उनको आया और उसने छात्रा से संबंधित सारी जानकारी, फोटो व दस्तावेज वाट्सअप पर ले लिया. इसके बाद उसने फोटो से छात्रा की अश्लील तस्वीर बनाई और ब्लैक्मैल करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 1:36 AM

पटना में साइबर बदमाशों ने एक बार फिर से एक घिनौनी हरकत की है. अपराधियों ने शहर की एक नर्सिंग की छात्रा को अपना शिकार बनाया है और उनकी एडिट की हुई फर्जी अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपये ठग लिये. लेकिन जब अपराधियों की मांग बढ़ती गयी, तो छात्रा ने पैसे देने से इन्कार कर दिया.

अपराधियों ने दोस्तों व परिजनों को भेज दी फर्जी अश्लील तस्वीर

छात्रा द्वारा पैसे दिए जाने से मना करने के बाद साइबर बदमाशों ने फर्जी अश्लील तस्वीर को उसके दोस्तों व परिजनों को भेज दिया. साथ ही छात्रा को वेश्या बना कर उसके नंबर तक को वायरल कर दिया. फ़ोटो वायरल होने के बाद से छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान हो गयी और फिर उसने दीघा थाने में साइबर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

छात्रा ने एप से लोन के लिए किया था अप्लाई

बताया जाता है कि छात्रा को कुछ पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने एक एप की मदद से लोन लेने के लिए संपर्क किया था. इसी बीच साइबर बदमाशों का कॉल उनको आया और उसने लोन देने से पहले छात्रा से संबंधित सारी जानकारी, फोटो व दस्तावेज वाट्सअप पर ले लिया. इसके बाद उसने लोन बाकी होने का दबाव बनाया और नहीं देने पर उसकी अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी देने लग गया.

Also Read: सिर काटकर लाओ, 11 करोड़ ले जाओ… सहकारिता मंत्री की हत्या का खुला ऑफर देने वाला पटना से गिरफ्तार

डर से छात्रा ने दिए करीब 30 हजार रुपये

असलीली फ़ोटो वायरल होने की धमकी से छात्रा डर गयी और उसने तीन-चार बार में करीब 30 हजार रुपये उन लोगों के दिये गये खाते में डाल दिया. लेकिन साइबर बदमाशों की मांग लगातार बढ़ती गयी तो उसने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उसके फोटो को एडिट का अश्लील बना दिया और उसे उसके दोस्तों के वाट्सअप नंबर व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version