पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में फोटोग्राफी कार्यशाला का हुआ उद्घाटन, पद्मश्री श्याम शर्मा हुए शामिल
दिल्ली की राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी द्वारा पटना में तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में हो रहा है.
पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में आज मंगलवार को तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी, दिल्ली के पटना कैंप ऑफिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें बिहार के वरिष्ठ युवा फोटोग्राफर शैलेन्द्र कुमार तीन दिनों तक विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के तकनीक एवं मौलिक प्रयोग अपने अनुभव प्रायोगिक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा अपने बिहार की संस्कृति पर आधारित छायाचिन्हों को भी प्रदर्शित करेंगे.
पद्मश्री श्याम शर्मा हुए शामिल
इस अवसर पर पद्मश्री श्याम शर्मा ने बिहार में फोटोग्राफी का विकास और समसामयिक फोटोग्राफी पर अपना वक्तव्य दिया. इसके साथ ही विश्व एवं बिहार के फोटोग्राफी के परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की. बिहार संग्रहालय के एडिशनल डायरेक्टर अशोक कुमार ने संग्रहालय के द्वारा कलाकारों एवं सांस्कृतिक कर्मियों के लिए होने वाले आयोजनों की चर्चा की तथा इन आयोजनों से जुड़ने का निमंत्रण दिया.
शैलेंद्र कुमार छात्रों के साथ अपने अनुभव करेंगे साझा
वहीं, देश के प्रमुख कला छायाकार शैलेंद्र कुमार अपने फोटोग्राफी अनुभव को विद्यार्थियों के साथ आगामी 2 दिनों तक साझा करेंगे. इस कार्यक्रम के समन्वयक मजहर इलाही ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय पाण्डेय ने किया. उन्होंने कहा कि तथा स्वागत और धन्यवाद राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी, दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने किया. कला महाविद्यालय में लगातार हो रही गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों को विकसित होने का अवसर प्रदान करना लक्ष्य है.