PHOTOS: प्रकाश पर्व पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना साहिब में टेका मत्था, राज्यपाल आर्लेकर भी पहुंचे गुरुद्वारा
सिखों के 10वें गुरू एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोबिन्द सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य लोगों ने मत्था टेका.
सिखों के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भारी भीड़ उमड़ी. प्रकाश उत्सव पर विशेष दीवान सजाया गया. इसमें शबद कीर्तन और कथा प्रवचन हुआ. गुरु महाराज के प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से संगत आई थी. प्रकाश पर्व में भाग लेने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री-विधायक समेत अन्य लोग भी पहुंचे.
गुरु गोबिंद सिंह जा महाराज की जयंती के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शत-शत नमन. धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए उनका त्याग और बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व पर तख्त श्री हरिमंदिर जी परिसर, पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बाल लीला मैणी संगत जाकर वहां भी मत्था टेका और राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
वहीं इससे पहले हरिमंदिर साहिब में कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए जत्थेदारों और श्री हरिमंदिर जी प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा परंपरागत तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा और प्रतीक चिन्ह देकर किया.
इस दौरान सीएम ने गुरु घर में बैठकर गुरुवाणी भी सुनी. उन्होंने देश-विदेश से आए सिख धर्म के अनुयायियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी. उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के त्याग, बलिदान और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी बात कही.
प्रकाशोत्सव में आज का आकर्षण : अमृत वेला में आशा दीवार, विशेष दीवान, अमृत बांटा में अमृत छक सिख पंथ की दीक्षा, शाम को भी विशेष दीवान, मध्य रात को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह, बाल लीला में अखंड पाठ.
नगर कीर्तन का आकर्षण : गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे पंज प्यारे, मुंबई, झारखंड व पटना की एक दर्जन से अधिक भजन कीर्तन मंडली, बाहर के बैंड, मिलिट्री बैंड, पंजाब व प्रदेश के मार्शल आर्ट, गतका व गिद्धा दल का करतब, गुरु महाराज के जीवन दर्शन का संदेश देते दल, स्कूली बच्चों का मार्च पास्ट, गुरुवाणी की धुन.
Also Read: बिहार: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित, भक्तों के लिए कई व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेलइस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी, पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले उपस्थित रहे.
Also Read: बिहार: गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आज, रंग बिरंगी लाइटों से गुरुद्वारे की सजावट, भक्तों की उमड़ी भीड़इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि भी मौके पर मौजूद थे.
Also Read: बिहार: प्रकाश पर्व की शुरुआत, विदेश से पहुंचे श्रद्धालु, पटना साहिब में भक्तों के लिए खास इंतजाममुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती गरिमा मलिक, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग, वरीय अधिकारीगण, सिख संगत, सेवादार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.