![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/bb3e81dc-8f65-49c7-a61f-5541857193d0/12pat_73_12042023_2.jpg)
पटना के दीघा स्थित पाटीपुल घाट पर बुधवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/49332915-15cb-4c79-98b0-7501663b02bd/12pat_74_12042023_2.jpg)
गंगा आरती समिति दीघा पटना के स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से काशी के दशाश्वमेध घाट के तर्ज पर संगीतमय गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.
![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/94be920d-02c7-4208-92f4-80123ba21b41/12pat_75_12042023_2.jpg)
दीघा घाट पर गंगा आरती में प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, गंगा समग्र दक्षिण बिहार के संयोजक शंभु नाथ पांडे, कुमार अनुज, संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रवीण कुमार, भोला साहनी, सनोज यादव, पूनम, शालिनी, निधि, अनुप्रिया, मुकुल, शिला देवी, नीलम, पूजा, हर्षित भारद्वाज ,हर्षित सिंह, बजरंगी आदि मौजूद थे.
![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/760d3bd5-1109-482b-9828-44bb2ed40405/12pat_76_12042023_2.jpg)
दीघा घाट पर हुए इस आरती के आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और आनंदमय हो गए.
![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/4f036f5f-d37a-4116-b546-9ee1572e8507/12pat_77_12042023_2.jpg)
दीघा के घाट पर पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में पटना वासी मौजूद थे.
![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/4d95b0c8-fe1f-4e9f-85cd-5c9fd0f08623/12pat_78_12042023_2.jpg)
पटना में पहले सिर्फ गांधी घाट पर पर गंगा आरती का आयोजन होता था. लेकिन अब दीघा के पाटीपुल घाट पर भी इसकी शुरुआत कर दी गयी है.
![पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/3fd47682-1161-4446-b5d0-caff88b5b521/12pat_79_12042023_2.jpg)
दीघा के पाटीपुल घाट पर आरती के दौरान नजारा देखने लायक था. यहां भव्य रूप से आरती का आयोजन किया गया.