अजीत कुमार
राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ के हिंदुनी गांव निवासी अशोक चौधरी ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने इस मामले अशोक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने शव देखा और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर उसके शव को शव को लटका दिया है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अशोक चौधरी को शादी के दस साल बाद भी कोई संतान नहीं था. इस कारण एक बच्चे को गोद लिया था. पति-पत्नी के बीच रिश्ते बेहतर नहीं थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया हिंदुनी निवासी अशोक चौधरी (35वर्ष) की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व मसौढ़ी की सुनीता देवी से हुई थी. अशोक चौधरी का कोई बच्चा नहीं था. इस कारण लगभग 5 वर्ष पूर्व उन्होंने एक लड़के को गोद लिया था. अशोक के पिता और अन्य भाई और परिजन बगल के गांव आलमपुर में रहते थे और यहां अशोक चौधरी अपनी पत्नी और गोद लिये बच्चों के साथ ही रहता था. परिजनों ने बताया कि अशोक पेंटर था.
परिजनों ने आरोप लगाया कि अशोक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गयी है. अशोक की हत्या उसकी पत्नी ने किसी के साथ मिलकर की है. इसको लेकर फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस जब अशोक चौधरी के घर पहुंची तो उसका शव जमीन पर लिटा कर रखा हुआ था और साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने की बात कही गयी. उस साड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल हर पहलू पर तहकीकात की जा रही है. पुलिस में फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया.