Bihar: अररिया में पति को खूंटे में बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने एक दरिंदे को पकड़ा
Bihar crime news: अररिया में एक महिला को उसके घर में घुसकर कुछ दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया. इस दौरान महिला के पति को खूंटे से बांध दिया गया और उसके साथ मारपीट की गयी. चिल्लाने पर ग्रामीण जमा हो गए और एक दरिंदे को पकड़ लिया.
Bihar crime news: अररिया में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान उसके पति को खुंटे में बांध दिया गया और उसके सामने ही इस घटना को अंजाम दिया. घटना नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की खाबदह पंचायत अंतर्गत एक गांव की है. जहां शनिवार देर रात 32 वर्षीय महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना के दौरान आरोपित युवकों ने महिला के पति को खूंटे में बांधकर उसकी पिटाई भी की.
ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया आरोपित
घटना के दौरान महिला के पति व महिला के चिल्लाने की आवाज पर सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये. इसके बाद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहें. सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा दुष्कर्म के आरोपी युवक को थाना लायी. इसके बाद आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रात में अचानक घर घुसे दरिंदे
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह शनिवार को अपने परिवार के साथ घर में खाना खाकर सोयी हुई थी. इसी बीच पड़ोस के ही युवक राजेश पासवान पिता महजलाल पासवान, राजा कुसीयेत पिता सतनारायण कुसीयेत व अजीत कुसीयेत पिता विनोद कुसीयेत तीनों एक साथ घर का दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश कर गये. उसके बाद तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पति ने जब विरोध किया, तो पति को खूंटे में बांधकर मारपीट की.
चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीण, एक धराया
हालांकि, घटना के दौरान महिला व उनके पति के चिल्लाने की आवाज पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. उसके बाद एक आरोपी राजा को पकड़ नरपतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया हैं. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
बांका में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात आठवीं कक्षा के एक छात्रा के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार की रात उनकी पुत्री गांव में ही अपनी सहेली के घर कॉपी लाने गयी थी. वहां से घर आने के क्रम में अचानक बारिश शुरू हो गयी और बिजली भी कट गयी. बारिश से बचने के लिए पुत्री गांव स्थित एक घर के सामने रुक गयी. इसी बीच गांव के ही ब्रह्मदेव गोस्वामी का पुत्र राजा गोस्वामी वहां आया और पुत्री के मुंह पर गमछा बांध कर गांव के दक्षिण खजुरिया बांध बहियार ले गया. जहां नाबालिग के हाथ व पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपनी मां को दी. मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन आरोपी के घर पहुंचे. आरोपी के परिजन ने घटना का विरोध किया. वहीं आरोपी ने केस करने पर जान मारने की धमकी दी. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची. पुलिस को आता देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. रविवार की सुबह पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और आरोपी युवक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
भागलपुर में महिला से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी
वहीं भागलपुर के ही पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म कर हथियार सटा कर जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पीड़िता के आवेदन के अनुसार मेरे पति पंजाब में रह कर मजदूरी करते हैं. 16 जुलाई को 11 बजे रात में घर के बरामदे पर पुत्री के साथ सोयी थी, उसी समय दादपुर के सिंटू मंडल मेरे घर में आकर हथियार का भय दिखा कर उठाया. वहां से रूम में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. विरोध किया, तो हथियार सटा कर जान से मारने की धमकी दी. जब इसकी सूचना सिंटू मंडल के परिवार वालों को दी, तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गये. गांव के मुखिया के पास गयी उसने भी बहला फुसला कर रखा कोई निर्णय नहीं किया. नवगछिया महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बतायी कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.