Bihar Crime News: कटिहार के बारसोई प्रखंड के कचना ओपी अंतर्गत तीन सप्ताह पूर्व तीन दरिंदों के सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग लड़की ने घटना के दूसरे दिन ट्रेन में कटकर जान देने का प्रयास किया. जिस क्रम में उसका एक हाथ कट गया तथा पैर की कुछ उंगलियां भी कट गयी है. पीड़िता का इलाज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी नर्सिंग होम में चल रहा है.
घटना का खुलासा इलाज के उपरांत हुआ तब जाकर पीड़िता के पिता ने शनिवार को कचना ओपी में आवेदन देकर तीनों नामजद दरिंदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पर रविवार तक कचना ओपी में मुकदमा दर्ज नहीं किये जाने से पीड़िता के पिता न्याय की गुहार के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
पीड़िता के पिता ने बताया कि 19 अक्टूबर 2022 की संध्या बेला उसकी पुत्री घर में अकेली थी. पड़ोस के लड़के ने आवाज देकर उसकी लड़की को बाहर बुलाया और लड़की के बाहर आते ही वह अपने दो अन्य साथियों की मदद से लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे जबरदस्ती उठाकर घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर ले गया और तीनों दरिंदे आरोपित अलाउद्दीन 28 वर्ष पिता अकबर अली, अयान 20 वर्ष पिता अली हुसैन उर्फ मोटू, शरीफ 26 वर्ष पिता अख्तर हुसैन ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
Also Read: बिहार में बन रहे इस पुल का क्या है रहस्य? सुपरवाइजर व इंजीनियर समेत कई कर्मियों की हो चुकी मौत
दुष्कर्म के दौरान दरिंदों ने उसका वीडियो भी बनाया तथा यह धमकी देते हुए दो घंटे के बाद छोड़ दिया कि अगर यह बात किसी को बताओगी तो यह वीडियो वायरल कर देंगे. तुम समाज में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी. बदनामी की डर से लड़की ने घर आकर किसी को कुछ नहीं बताया. माता-पिता के द्वारा भी पूछे जाने पर वह चुप्पी साधे रही. सुबह होते ही घर से बिना बताये चली गयी. लड़की के पिता ने बताया कि सुबह लड़की के घर में नहीं होने पर खोजबीन शुरू कर दी.
कुछ देर के बाद कचना रेलवे स्टेशन में एक लड़की की ट्रेन से कटने की सूचना मिली और सूचना मिलते ही हम लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी लड़की का एक पैर की उंगलियां तथा हाथ कट गया है. जिसे इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रायगंज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की सलाह पर उसे पश्चिम बंगाल के ही सिलीगुड़ी रेफर किया गया. जहां पिछले तीन सप्ताह से उसका इलाज चल रहा है. वह जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. इधर घटना के खुलासा के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. सभी आरोपित तीनों दरिंदों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
इस संबंध में कचना ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच चल रही है. मामले में आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan