15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: सहरसा में गर्भवती महिला के सूने घर में देर रात घुसा चौकीदार, दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

Bihar Crime News: सहरसा में एक चौकीदार पर आरोप है कि उसने देर रात एक घर में घुसकर सूना पाकर एक गर्भवती महिला से छेड़खानी की और उससे दुष्कर्म की कोशिश की.

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले में शर्मशार करने वाली एक घटना घटी है. बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में रक्षक ही बने भक्षक की काली करतूतें सामने आयी है. गांव व महाल की सुरक्षा करने वाला चौकीदार ने ही देर रात्रि गांव के गर्भवती महिला के घर घुसकर मुंह काला करने का प्रयास किया. इधर, गांव में दोनों पक्षों के बीच दिन भर खूब खिचड़ियां पकी, अंत में जब बात नहीं बनी तो पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की.

चौकीदार पर गर्भवती महिला के घर में घुसने का आरोप

मामला प्रियनगर गांव में एक चौकीदार का है. जो गर्भवती महिला के घर को सूना देखकर देर रात्रि गलत नियत से घुस गया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. मामले को लेकर पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर चौकीदार पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

चौकीदार ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया-आरोप

आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मैं अपने परिवार वालों के साथ खाना खाकर घर में अकेली सोयी हुई थी. रात्रि करीब बारह बजे गांव के ही स्व नुनुलाल पासवान का पुत्र दिनेश पासवान ने घर के दरवाजे में धक्का देकर खोल दिया और गलत नियत से मेरा हाथ पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हो हल्ला करने पर घर के सभी सदस्य आये तो छोड़कर पीछे के रास्ते से भाग निकला. साथ ही धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा.

Also Read: Bihar: प्रेमी ने ईयर फोन के तार से विधवा का गला दबाकर चाकू से सीना गोदा, खुद मरने का किया नाटक, लेकिन…
ग्रामीणों की जुटी भीड़

मालूम हो कि थाने पर पीड़िता के पहुंचने के बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा. जिनमें कई बार आवेदन बदला गया. गांव के कई जनप्रतिनिधि भी बार-बार महिला पर पंचायत कर रफा-दफा करने की बात कह रहे थे. अहले सुबह से ही पीड़ित महिला के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने शुरू हो गयी थी. वहीं इस मामले में ओपी में पदस्थापित चौकीदार दिनेश पासवान ने आरोप को झूठा बताया.

झूठी साजिश कर हमें फंसाने का प्रयास- चौकीदार

चौकीदार दिनेश पासवान ने कहा कि शराब की सूचना देने पर वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों के द्वारा झूठी साजिश कर हमें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें