Bihar: पति बोला कुछ नहीं होगा, दोस्त ने सामने ही किया दुष्कर्म! पत्नी का आरोप- ससुराल वालों ने समझौता करने कहा

Bihar Crime News: बिहार के जमुई से एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि पति के सामने ही उसके दोस्त ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 2:53 PM

Bihar Crime News: जमुई में पति के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने मंगलवार को महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दुष्कर्म की घटना को उसके पति के दोस्त ने अंजाम दिया है और शराब पार्टी के दौरान ऐसा किया गया.

पति और दोस्त की शराब पार्टी

पीड़िता ने बताया कि वह छह महीना पहले प्रेम प्रसंग में एक युवक के साथ मंदिर में शादी की थी. युवक बोकारो सेल में नौकरी करता है. दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ बोकारो में ही रह रहे थे. शनिवार को हम दोनों बोकारो से जमुई आए थे और एक किराये के मकान में रह रहे थे. देर संध्या मेरे पति के साथी सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी रमन सिन्हा आये और मेरे पति के साथ मिलकर कमरा में शराब पीने लगे.

पति के सामने दुष्कर्म का आरोप

महिला का आरोप है कि देर रात अचानक रमन सिन्हा ने जबरन हाथ पकड़ लिया और गलत हरकत करने लगा, जिसे देख मेरे पति ने कहा कि कुछ नहीं होगा. इसके बाद रमन सिन्हा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. रविवार की सुबह जब इसकी जानकारी मैंने अपने पति के परिवार वालों को दी तो उन्होंने केस करने से मना कर दिया. फिर समझौता की बात कहने लगे.

Also Read: Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के मूड में नहीं जदयू? सीएम नीतीश कुमार जमकर बरसे, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि सोमवार की शाम सदर थाना में आवेदन देने पहुंची थी, लेकिन सदर थाना की पुलिस के द्वारा महिला थाना जाकर आवेदन देने की बात कही गयी. महिला थानाध्यक्ष के छुट्टी पर रहने की वजह से मैंने मंगलवार को महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष ममता गिरी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन की जांच करायी जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version