सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 को, आज से मिलेंगे प्रवेश पत्र
पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह 15 जुलाई को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइ स्कूल), गर्दनीबाग में आयोजित होगी. प्रवेश पत्र 21 जून से पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे. परीक्षा से पहले दस्तावेजों की जांच की जायेगी.
पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह 15 जुलाई को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइ स्कूल), गर्दनीबाग में आयोजित होगी. प्रवेश पत्र 21 जून से पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे. परीक्षा से पहले दस्तावेजों की जांच की जायेगी.
इस तरह ले सकेंगे डुप्लिकेट प्रवेशपत्र
चयन पर्षद का कहना है कि अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना इ- प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह 13 व 14 जुलाई को केंद्रीय चयन पर्षद के कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक डुप्लिकेट प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते है. सभी को मूल प्रमाण के साथ उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति का भी एक सेट लाना होगा.गौरतलब है कि 11880 पदों के लिए 12 लाख 64 हजार 657 लोगों ने आवेदन किया था. लिखित परीक्षा में 10 लाख 52 हजार 243 शामिल हुए. इसमें 10 लाख 51 हजार 783 की कॉपी चेक की गयी. 460 अभ्यर्थी कदाचार के कारण अयोग्य घोषित कर दिये गये. लिखित परीक्षा में रिक्ति से पांच गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं.