पटना: डॉन बॉस्को एकेडमी के ऑटो में पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत व तीन जख्मी, आज बंद रहेगा स्कूल

ऑटो चालक नेहरू नगर के पास साइड में ऑटो खड़ा कर दो अन्य बच्चों को घर पहुंचाने गया. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर मार दी. धक्का मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर चाबी लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2023 11:42 PM

पटना के पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर स्थित पानी टंकी के पास डॉन बॉस्को एकेडमी के ऑटो में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सोमवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गये. घायल तीनों छात्रों को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अंशु जैन के 12 वर्षीय पुत्र अरिहम जैन सातवीं कक्षा का छात्र था और दीघा-आशियाना रोड स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार अरिहम बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी स्थित प्रकाश कुंज अपार्टमेंट का रहने वाला था. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया.

दो बच्चों को नेहरू नगर में छोड़ने गया था ऑटो चालक

पिता अंशु जैन ने बताया कि ऑटो चालक नेहरू नगर के पास साइड में ऑटो खड़ा कर दो अन्य बच्चों को घर पहुंचाने गया. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर मार दी. धक्का मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर चाबी लेकर फरार हो गया. धक्के का आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोग आनन-फानन में बच्चे को ऑटो से बाहर निकाला, जिसमें अरिहम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ऑटो में छह बच्चे थे सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप किसी स्थानीय मुखिया का है. पिकअप के धक्के से अरिहम का सिर गंभीर रूप से फट गया. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त ऑटो में छह बच्चे सवार थे, जिनमें से दो को ऑटो चालक घर सड़क पार करा कर घर छोड़ने गया था. घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. पिकअप लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम पर है.

Also Read: पटना में कुख्यात अपराधी भोला राय की दिनदहाड़े हत्या, 15 साल से अपराध की दुनिया में था सक्रिय
छात्र के शोक में आज बंद रहेगा डॉन बॉस्को एकेडमी

हादसे में मृत छात्र के शोक में मंगलवार को स्कूल प्रबंधक ने स्कूल बंद कर दिया है. स्कूल के वाइस प्रिसिंपल एरिक रोजेरियो ने बताया कि इस घटना से पूरा स्कूल परिवार शोकाकुल है. स्कूल के सभी शिक्षक गमगीन हैं.

Next Article

Exit mobile version