12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश के प्रगति यात्रा के पोस्टर से BJP नेताओं की तस्वीर गायब, बिहार में बढ़ी सियासी हलचल 

Bihar Politics: सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा के पोस्टर में बीजेपी नेताओं को जगह न मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

BiharPolitics: बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हुए है तो दूसरी तरफ उनकी सहयोगी बीजेपी के नेता भी लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है. इसी बीच प्रगति यात्रा के पोस्टर को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार बढ़ गयी है. समाहरणालय गेट पर लगाए गए होर्डिंग में एनडीए के नेताओं की तस्वीर गायब होने पर बीजेपी नेताओं ने विरोध जताया. 

CM नीतीश के पोस्टर से BJP नेताओं की तस्वीर गायब

CM नीतीश के पोस्टर से खासकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को पोस्टर से हटा दिया गया था, जबकि जेडीयू नेताओं की तस्वीरें पोस्टर पर प्रमुखता से लगाई गई थीं. इसके बाद, बीजेपी नेताओं के दबाव में आनन-फानन में नया पोस्टर लगाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी शामिल की गयी.

BJP नेताओं ने लगाया गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप

हालांकि, प्रगति यात्रा में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री जनक राम, और मंत्री कृष्णनंदन पासवान मौजूद थे, लेकिन उनके पोस्टर में कहीं भी चित्र नहीं थे. इसका विरोध करते हुए बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि जेडीयू के कुछ नेताओं ने जानबूझकर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरें हटा दी हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार का विकास CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा: BJP 

विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में राजग की डबल इंजन सरकार है, और भाजपा-जेडीयू मिलकर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने इस प्रकार के कृत्य को गठबंधन धर्म का उल्लंघन बताया और कहा कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश को ऑफर देने के बाद लालू यादव ने पटना के मौर्या होटल में बुलाई बैठक, RJD ने जारी किया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें