26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें Photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण

ज्ञान की भूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का शानदार आगाज शुक्रवार को हुआ. इसका उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री मो इसराइल मंसूरी ने किया.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 12

मोक्ष व ज्ञान की भूमि गया के बोधगया में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हो गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आईटी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री मो इसराइल मंसूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान स्थानीय सांसद सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 13

इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा तथागत पुस्तक का विमोचन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम एवं उप विकास आयुक्त विनोद दूहन ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. प्रथम मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आईटीआई मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कालचक्र मैदान में बिहार सरकार की विकास योजना की प्रदर्शनी का गहन निरीक्षण किया.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 14

कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. इस दौरान पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने बेहतरीन कला का जौहर बिखेरते हुए दो दिनों की कठिन मेहनत के बाद गयाजी रबर डैम की 10 फुट ऊंची बालू पर भव्य तस्वीर बनाया है. यह कलाकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 15
Also Read: बिहार: विदेशों से लोग पहुंचे गया, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़, जानिए क्यों मनाया जाता है बौद्ध महोत्सव
Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 16

बोधगया में आयोजित तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के दौरान बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों से संबंधित स्टाॅल लगाये हैं. इन स्टॉल में विभागों द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 17

जिला प्रशासन ने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी स्टालों पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को भी तैनात किया है. कालचक्र मैदान में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दौरान आम लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं व संबंधित विभागों से मिलने वाले उन्हें फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 18
Also Read: बिहार: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव की आज से शुरुआत, दुल्हन की तरह सजी बोधगया, विदेशों से भी शामिल होंगे कलाकार
Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 19

महोत्सव के दौरान जिले के गांवों के विकास की झलकियां देखने को मिल रहीं. जिला प्रशासन ने इस बार पहली मर्तबा बौद्ध महोत्सव में जिले के 50 पंचायतों में किए गए कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी लगायी है . इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों द्वारा अपनी-अपनी पंचायत में किये गये उत्कृष्ट कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिसे बौद्ध महोत्सव के दौरान यहां आने वाले दर्शक देख सुन रहे हैं और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 20

इस संबंध में डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि कई पंचायतों में ऐसे कार्य किये जा रहे हैं जो जनउपयोगी हैं और इनोवेटिव भी हैं. इसकी प्रदर्शनी के माध्यम से दूसरी पंचायतों में भी ऐसे कार्य किये जाने के लिए जनप्रतिनिधि प्रेरित होंगे.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 21

डीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत दर्शन के नाम से आयोजित इस प्रदर्शनी के माध्यम से जिले के गांवों में हुए विकास कार्यों की भी जानकारी मिल पायेगी. इससे दूसरी पंचायतों के लोग प्रेरित होंगे और अपनी-अपनी पंचायत में बेहतर करने का प्रयास करेंगे. महोत्सव के समापन पर प्रथम तीन बेहतर कार्य करनेवाली पंचायतों को सम्मानित भी किया जायेगा.

Undefined
मोक्ष नगरी गया में बौद्ध महोत्सव के आगाज की देखें photos, रेत पर रबर डैम की कलाकृति बनी आकर्षण 22

इस उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गया के सांसद विजय कुमार मांझी, गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, गया जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, गुरूआ विधायक विनय यादव, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा भी मौजूद रहे.

Also Read: पटना-गया-डोभी NH के निर्माण में क्यों हो रही देरी, पटना हाइकोर्ट में अब इस दिन होगी सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें