पटना में रेलवे भर्ती को लेकर छात्रों के प्रदर्शन की देखें PHOTOS, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, किया लाठीचार्ज
सहायक लोको पायलट की कम वेकेंसी आने के कारण छात्र काफी खफा हैं. इस कारण मंगलवार को हजारों की संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतर गए और सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
मंगलवार को पटना में असिस्टेंट लॉक पायलट की वैकेंसी से असंतुष्ट हजारों छात्र सड़क पर उतर आये और जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगहों पर सड़कें भी जाम हो गईं. कारगिल चौक पर जाम के दौरान पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने.
छात्रों ने कारगिल चौक को जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाने का भी खूब प्रयास कर लिया. लेकिन जब छात्र नहीं माने तो अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी टाउन अशोक सिंह और कई थानों की पुलिस मौजूद थी.
असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी कम होने से छात्र काफी परेशान थे. छात्रों ने सोमवार रात को ही सड़कों पर उतरने का फैसला कर लिया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह आठ बजे हॉस्टल के सभी छात्र मुसल्लहपुर में एकत्र हुए. इसके बाद वहां सड़क जाम हो गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कई अन्य जगहों से छात्र पहुंच गये. इसके बाद छात्र वहां से पैदल ही प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए बारीपथ पर पहुंच गये और लंगरटोली चौक पर सड़क जाम कर दिया. यहां भी यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र हथुआ मार्केंट माेड़ हाेते हुए बाकरगंज माेड़ पहुंच गये. लेकिन वहां पुलिस ने रोक दिया. काफी संख्या में छात्र बाकरगंज के मुहल्ले से होते हुए कारगिल चौक पर जमा हो गये. इसके बाद वहां केंद्र सरकार व रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कारगिल चौक पर ही सड़क को जाम कर कर दिया और डेढ़ घंटे तक अपने कब्जे में रखा. इस दौरान कई मीडियाकर्मियों से भी बदतमीजी की. इसके कारण उस इलाके में जाम की स्थिति हो गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची और लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. पांच मिनट के अंदर में ही कारगिल चौक को जाम मुक्त करा दिया गया.
बता दें कि छात्र लगातार सहायक लोको पायलट की वेकेंसी में संख्या को बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार काे छात्रों ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के सामने सड़क जाम कर दिया था. साथ ही साेमवार काे भी अभ्यर्थियाें ने बहादुरपुर में हंगामा, प्रदर्शन व पथराव किया था.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि रेलवे भर्ती बाेर्ड ने देश भर में छह साल के बाद 5696 सहायक लाेकाे पायलट पदाें पर बहाली के लिए वैंकेसी निकाली है. इस पद के लिए वर्ष 2018 में निकाली गयी वेकेंसी में पदों की संख्या 64371 थी. इस बार कम से कम 56 हजार पद के लिए वेकेंसी निकाला जाना चाहिए था.
अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो व्यापक तौर पर आंदोलन शुरू किया जायेगा. छात्रों ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे में मात्र 38 सहायक लाेकाे पायलट के पद के लिए वेकेंसी है. जबकि बिहार में विधानसभा की 243 सीट व लोकसभा की 40 सीट है.
Also Read: रेलवे में नौकरी के लिए पटना की सड़कों पर उतरे हजारों छात्र, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प