पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और उनके अन्य पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को उनकी पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली ने कुल पंडा वैद्यनाथ मेहरवार के निर्देशन में पिंडदान, श्राद्ध कर्म और तर्पण का अनुष्ठान किया. इनकी अगुवाई में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा मौजूद थे. श्री हनुमान मंदिर में पिंडदान करने के बाद दिवंगत जेटली के परिवार के सदस्यों ने विष्णुपद मंदिर में पिंडदान किया. इस दौरान उनके साथ मौजूद मंत्री संजय कुमार झा ने भी विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद फल्गु नदी में तर्पण का अनुष्ठान किया. यहां से दिवंगत जेटली के परिजन प्रेतशिला वेदी, सीताकुंड और अक्षयवट वेदी भी पहुंचे और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण का अनुष्ठान किया.
Also Read: पितृ पक्ष: सदियों पुराने हैं गयाजी के ये आठ सरोवर, ब्रह्माजी ने कराया था निर्माण, जानिए इनकी खासियत