गुलाबी ठंड ने बिहार में दी दस्तक, कश्मीर में बर्फबारी से लगातार गिर रहा तापमान
हिमालय पर हो रही बर्फबारी के कारण जिले में तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले कुछ दिनों से पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है. रात व दिन के बीच तापमान का अंतर करीब 10 डिग्री सेल्सियस देखा जा रहा.
गोपालगंज. हिमालय पर हो रही बर्फबारी के कारण जिले में तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले कुछ दिनों से पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है. रात व दिन के बीच तापमान का अंतर करीब 10 डिग्री सेल्सियस देखा जा रहा.
इससे लोगों को मौसम के साथ संतुलन बनाने में थोड़ी कठिनाई हो रही है. लेकिन लोग मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. नवंबर के पहले ही दिन से ठंड ने अपनी मौजूदगी का आभास करा दिया है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. लोगों को भोर में लोई ओढ़नी पड़ी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार आने वाले दिन ऐसे ही रहने वाले हैं.
आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट लोगों को देखने को मिलेगी. गुलाबी ठंड पड़ने से रात में चलने वाले लोग गरम कपड़ा लेकर चले. नहीं तो ठंड लगने से सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी हो सकता है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
स्थिति यह है कि भोर के तीन बजे से लेकर सुबह करीब छह बजे तक लोगों को पंखा बंद करने के बाद भी चादर ओढ़ने की जरूरत पड़ रही है. गुरुवार को दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
इतना रहा औसत तापमान
नवंबर में दिन का औसत अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस है. नवंबर की औसत वर्षा 2.2 मिली मीटर है. दिन औसत अधिकतम तापमान से 0.5 डिग्री सेल्सियस ठंडा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान औसत न्यूनतम तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
Posted by Ashish Jha