बिहार: राघोपुर में गंगा नदी में बह गया पीपा पुल, बड़ी आबादी का सड़क मार्ग के जरिए हाजीपुर से संपर्क भंग

वैशाली के राघोपुर में गंगा पर बना पीपा पुल गंगा में बह गया. तेज आंधी-बारिश की वजह से पीपा पुल नदी में बह गया. जिससे बड़ी आबादी का सड़क मार्ग के जरिए जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो चुका है. लोग नाव से यात्रा करने पर मजबूर हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 1:11 PM
an image

वैशाली जिले के राघोपुर में गंगा पर बना पीपा पुल तेज आंधी-बारिश में बह गया. जिससे राघोपुर का हाजीपुर से सड़क मार्ग का संपर्क भंग हो गया है. दियारा इलाके के लाखों लोगों के सामने यातायात की समस्या अब खड़ी हो चुकी है. लोग अब नाव के सहारे ही आना-जाना कर पा रहे हैं. अब लंबे समय तक लोगों को आवागमन के लिए नाव का ही सहारा लेना पड़ सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को राघोपुर में गंगा पर बना जमींदारी घाट पीपा पुल तेज आंधी-बारिश में बह गया. इस घटना की वजह से अब स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हाजीपुर से अब राघोपुर के लोगों का सड़क मार्ग के जरिए संपर्क टूट गया है. दियारा इलाके के लोगों के सामने अब नाव से ही यात्रा करने की मजबूरी है. करीब 22 पंचायतों के सामने समस्या आ खड़ी हुई है.

बताया जा रहा है कि 15 जून के बाद पीपा पुल खोलकर हटाने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन गंगा नदी में जलस्तर कम होने की वजह से पीपा पुल को फिलहाल नहीं खोला गया था. गंगा का जलस्तर अभी भी अधिक नहीं है. जिससे नाव चलाने में भी समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं अब जब पीपा पुल बह चुका है तो लोग नाव में ही यात्रा कर सकेंगे. नाव में ओवरलोडिंग का भी खतरा अब बढ़ सकता है. वहीं नदी का जलस्तर अधिक बढ़ता है तो भी चुनौती सामने आ सकती है.

Exit mobile version