टेंपो पलटने से पाइप में लगी आग, आधा दर्जन लोग घायल

सिकरहना. कुसमहवा गुरहनवा रोड में ढांगर टोली से आगे ईंट भट्ठा चिमनी के समीप शनिवार को सवारियों से भरी एक टेंपो पलट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:19 PM

सिकरहना. कुसमहवा गुरहनवा रोड में ढांगर टोली से आगे ईंट भट्ठा चिमनी के समीप शनिवार को सवारियों से भरी एक टेंपो पलट गयी. टेंपो पलटे ही उसके पाइप में आग लग गयी, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं टेंपो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. घटना के बाद पास के ही चिमनी में काम कर रहे मज़दूरों ने दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा टेंपो से सवारियों को जल्दी जल्दी बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मजदूरों ने बाल्टी में पानी लाकर आग को बुझाया तथा यात्रियों को पानी पिलाया. घटना में पचपकडी थाना क्षेत्र के गडहिया निवासी बबलू पासवान एवं राजेन्द्र दास गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आधा दर्जन सवारियों को मामूली चोटें लगी हैं. उक्त टेंपो गडहिया से करीब दस सवारियों को बिठाकर आ रही थी. टेंपो में महिला, बच्चे व पुरुष सहित दस लोग सवार थे. टेंपो चालक पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मधुछपरा निवासी हरीश कुमार सहनी ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही कार से साइड लेने के दौरान यह हादसा हो गयी.

Next Article

Exit mobile version