Bihar News: पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के काम में आयेगी तेजी, रांची से भागलपुर के लिए तीसरा रूट बनेगा

पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल परियोजना के लिए 46 करोड़ मिला है. हालांकि, अभी जमीन अधिग्रहण नहीं हो सका है, लेकिन अब वह भी जल्द शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 2:00 PM

भागलपुर. पीरपैंती-जसीडीह के बीच नयी रेल लाइन परियोजना के लंबित पीरपैंती-गोड्डा लाइन के काम में अब तेजी आयेगी. आम बजट में दो हजार किमी रेल नेटवर्क पर बात हुई है. पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल परियोजना के लिए 46 करोड़ मिला है. हालांकि, अभी जमीन अधिग्रहण नहीं हो सका है, लेकिन अब वह भी जल्द शुरू होगा. पीरपैंती-जसीडीह के बीच नयी रेल लाइन का प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होना है. दूसरे चरण में गोड्डा-हंसडीहा के बीच नयी रेल लाइन परियोजना पूरी हो चुकी है और ट्रेनें भी चल रही है. तीसरे चरण के हंसडीहा-मोहनपुर (जसीडीह) के बीच काम चल रहा है. पीरपैंती-गोड्डा के बीच पटरी बिछाने का काम लंबित है.

रेल पटरी बिछाने की कवायद शुरू

हंसडीहा-मोहनपुर तक काम खत्म होने के बाद शुरू होगा पीरपैंती-गोड्डा नयी लाइन का काम : गोड्डा-हंसडीहा का काम खत्म होने के बाद हंसडीहा-मोहनपुर तक काम कराया जा रहा है. यह काम खत्म होने के बाद गोड्डा-पीरपैंती के बीच रेल पटरी बिछाने की कवायद शुरू हुई है. करीब चार हजार करोड़ की लागत से पूरे प्रोजेक्ट पर पटरी बिछानी है. देवघर, मोहनपुर, सरैयाहाट, पौडैयाहाट, गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय, महगामा, मेहरमा व पीरपैंती प्रखंड के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस प्रोजेक्ट पर झारखंड सरकार और रेल मंत्रालय 50-50 फीसदी खर्च करेगी. इसमें बिहार सरकार को खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस प्रोजेक्ट का मेजर हिस्सा झारखंड में आता है.

बजट के बाद मिला आवंटन

  • देवघर-सुलतानगंज और बांका-भीतिया ———- एक हजार रुपये

  • बरियारपुर-मननपुर ———- एक हजार रुपये

  • रामपुरहाट मुरारई और मंदारहिल ———- 10 करोड़ रुपये

  • सुल्तानगंज-कटोरिया ———- एक हजार रुपये

  • हसडीहा गोड्डा ———- 55.99 करोड़ रुपये

  • पीरपैंती-जसीडीह ———- 46 करोड़ रुपये

  • साहिबगंज-पीरपैंती ———- 6.20 करोड़ रुपये

  • जमालपुर यार्ड रिमॉडलिंग ———- एक लाख रुपये

  • टिकानी मालगोदाम ———- एक हजार रुपये

  • डिवीजन में रेल पथ नवींकरण ———- लगभग पांच करोड़

  • भागलपुर में गंगा नदी से जलापूर्ति संयंत्र ———- दो करोड़ 50 लाख

  • पुलों के रखरखाव और आरसीसी जैकेटिंग ———- 50 लाख रुपये

  • बरियारपुर, धरहरा, कजरा प्लेटफाॅर्म विस्तार ———- 2.50 करोड़ रुपये

  • भागलपुर में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग के लिए ———- 68.74 लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version