28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: अपने ही विधायक को ‘अर्बन नक्सली’ क्यों कह रहे BJP वाले? देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर चौतरफा घिरे ललन

Bihar Politics: भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके अब चौतरफा घिर गये हैं. एकतरफ जहां उनपर विपक्षी दलों ने हमला बोला है तो दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है.

Bihar News: पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार अपने विवादित बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है. ललन कुमार ने हिंदु देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद उनके बयानों की हर तरफ निंदा की गयी. वहीं भाजपा विधायक अब अपने बड़बोलेपन के कारण चौतरफा घिर गये हैं. एक तरफ जहां विपक्षी दलों के नेताओं ने उनके बयानों को लेकर उन्हें घेरा है वहीं अब उनकी ही पार्टी के अंदर से विरोध के सुर खुलकर बाहर आने लगे हैं.

हिंदु मान्यताओं पर सवाल खड़े

भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार ने पिछले दिनों हिंदु देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल पर संवाद के दौरान देवी-देवताओं और हिंदु मान्यताओं पर सवाल खड़े कर दिये.

ललन कुमार का विवादित बयान

ललन कुमार ने कहा कि दीपावली आने वाली है. लोग कहते हैं कि लक्ष्मी पूजा करने से धन बनता है. अब बताइये क्या मुसलमान अरबपति नहीं होते हैं. इसी क्रम में ललन कुमार ने सरस्वती पूजन को लेकर कहा कि अगर सरस्वती को विद्या की देवी कहते हैं तो क्या मुसलमान आइएएस/ आइपीएस नहीं बनते हैं. इसी तरह भगवान हनुमान को लेकर भी ललन कुमार ने सवाल खड़े किये.

Also Read: Bihar: श्राद्ध भोज के विरोध में प्रण लेकर खुद घिरे भाजपा विधायक ललन, भोजन के लिए जुटी भीड़, तो उठे सवाल
विपक्ष ने भी विधायक पर हमला बोला

वहीं भाजपा विधायक के इस बयान से विवाद गहराया तो विपक्ष ने भी विधायक पर हमला बोला. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इस बयान का विरोध किया और कहा कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. जबकि भाजपा मंदिर के नाम पर ही चुनाव जीत गयी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमलोग देवी-देवता को मानने वाले लोग हैं. दीपावली आने वाली है और मैं सबको कहूंगा कि जमकर पूजा पाठ करें.

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जताया विरोध

भाजपा विधायक ललन कुमार के बयान पर गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बयान का विरोध किया और कहा कि सभी अपने-अपने धर्म के अनुसार चलते हैं. मुसलमान अपने धर्म के हिसाब से चलते हैं जबकि हमलोग अपने अपने देवी-देवता को पूजते हैं. ऐसी टिप्पणी कहीं से उचित नहीं है.

भाजपा के अंदर भी विरोध के सुर, जलाया पुतला

उधर भाजपा के अंदर से ही अब विरोध के सुर निकलने लगे हैं. पीरपैंती में ही भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विधायक ललन कुमार का पुतला दहन किया गया. शेरमारी चौक पर भाजपा के युवा नेता अंगद मिश्र के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया.

भाजपा नेता ने बताया अर्बन नक्सली 

भाजपा के वरिष्ठ नेता मिलन सिंह ने कहा कि विधायक भाजपा के मूल सिद्धांत से हटकर न्यूज पोर्टल पर अर्बन नक्सली की तरह बयान दे रहे हैं. अगर शीर्ष नेतृत्व ने कार्रवाई नहीं की तो पीरपैंती में भाजपा का कोई नाम लेने वाला नहीं रहेगा. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सनातनियों ने उन्हें इसलिए वोट देकर नहीं जिताया है कि वो देवी-देवताओं पर टिप्पणी करें.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें