Loading election data...

Pitru Paksha Mela:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का हुआ समापन, दो साल बाद लाखों लोगों ने किया पिंडदान तर्पण

Pitru Paksha Mela: गया में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आज समापन हो गया. मेले के समापन पर जिले के डीएम और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर देश-विदेश से गया पहुंचे लोगों का आभार जताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 9:27 PM

Pitru Paksha Mela 2022: इस साल विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला बीते 9 सितंबर को शुरू हुआ था, जिसका समापन आज 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ हो गया. मेले के समापन पर गया के डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी हरप्रीत कौर ने विष्णुपद मंदिर स्थित संवाद सदन में संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिला वासियों समेत गया जी आने वाले तमाम लोगों का आभार जताया.

‘लगभग 12 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे गया जी’

डीएम ने बताया कि वर्ष 2020 तथा 2021 में कोविड-19 के कारण पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया था. इस साल देश-विदेश से लगभग 12 लाख तीर्थयात्री गया में पहुंचकर अपने पितरों का पिंडदान तर्पण और कर्मकांड को पूरा किया. डीएम ने बताया कि गया जी डैम बनने के चलते श्रद्धालुओं को तर्पण के लिए फल्गु नदी का जल मिल सका.

Pitru paksha mela:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का हुआ समापन, दो साल बाद लाखों लोगों ने किया पिंडदान तर्पण 3
‘निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गई थी’

डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए गांधी मैदान स्थित टेंट सिटी में निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गई थी. जिसका लगभग 25000 तीर्थ यात्रियों ने लाभ उठाया. इस बार मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन, नो हॉर्न जोन, नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया था, ताकि मेला क्षेत्र में ज्यादा भीड़ नहीं हो सके. नो-पॉल्यूशन जोन को लेकर ई-रिक्शा से निःशुल्क मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई थी.

Pitru paksha mela:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का हुआ समापन, दो साल बाद लाखों लोगों ने किया पिंडदान तर्पण 4
कतार प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की गई थी- एसएसपी

वहीं, एसएसपी ने कहा कि विष्णुपद मंदिर दर्शन के लिए कतार प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की गई थी. जिसके माध्यम से भीड़ को काफी नियंत्रित किया गया. वहीं, सभी घाटों पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंध के द्वारा नाव की व्यवस्था की गई.

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 3 हजार पुलिस बल, 5 बम रोधी दस्ता, 4 कंपनी दंगा रोधी दस्ता, 227 अतिरिक्त होमगार्ड, रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल, 73 पुलिस शिविर, 125 पुलिस पोस्ट की व्यवस्था की गई थी. साथ ही मेला क्षेत्र में 160 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.

Next Article

Exit mobile version