गया. नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को सीताकुंड, बैतरणी व ब्रह्मसत सरोवर का निरीक्षण किया. साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी. वहां मौजूद जिम्मेदार को साफ तौर पर कहा कि किसी भी हाल में मेला के अंत तक इस स्थिति को बरकरार रखना है. सफाई प्रर्यवेक्षक व नोडल पदाधिकारी खुद अपने निगरानी में पिंड सामग्रियों को तुरंत हटवा लें. सीताकुंड के घाट पर जमा हो रहे पानी को तुरंत हटाने व नदी से पूजन सामग्री को भी तुरंत हटवा लिया जाये. ताकि, यहां पर किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए अलग से टीम लगाया जाये.
अभिलाषा शर्मा ने कहा कि बुधवार को बैतरणी व ब्रह्मसत सरोवर में तीर्थ यात्रियों की अधिक भीड़ होने संभावना को ध्यान में रखते हुए यहां पर नोडल पदाधिकारी अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने की व्यवस्था करें. तालाब से भी पूजा के बाद छोड़े गये पूजन सामग्री को तुरंत जाल से हटा लिया जाये. यहां पिंडदान करने वाले लोगों को हर वक्त साफ-सुथरी व्यवस्था मिलनी सुनिश्चित कर ली जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि अब तक निगम की ओर से की गयी व्यवस्था को सभी ने सराहा है. कोशिश अंत तक रहेगी कि यहां आनेवाले पिंडदानियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
वहीं, बता दें कि पितृपक्ष में महाबोधि मंदिर परिसर में पिंडदान करने व भगवान बुद्ध का दर्शन करने पहुंच रहे पिंडदानियों की जांच करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. एक साथ सैकड़ों की संख्या में जमात के साथ मंदिर परिसर में इंट्री के लिए पहुंच रहे पिंडदानियों को एक-एक कर जांच करने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि, इस दौरान जानकारी के अभाव में कई पिंडदानी अपने साथ मोबाइल फोन के साथ भी प्रवेश कर जा रहे हैं, पर पुलिस की नजर पड़ते ही उन्हें लौटना पड़ रहा है. जांच प्वाइंट पर काफी संख्या में तंबाकू के डब्बे भी जब्त किया जा रहे हैं.