Pitru Paksha 2022: स्वास्थ्य, पुलिस और हेल्प लाइन शिविर में तीर्थयात्रियों को मिलेगी सहयोग, तैयारी पूरी

गया में स्वास्थ्य शिविर, पुलिस शिविर, हेल्प लाइन शिविर व अन्य शिविर में तीर्थयात्रियों को सहयोग मिलेगी. पंडाल में पिंडदानी रह सकते है. साथ ही आराम भी कर सकते है. वहीं इस पंडाल में चिकित्सा शिविर, पुलिस सुरक्षा शिविर, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 5:16 AM
an image

गया. पितृपक्ष मेला को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों के बैठने के लिए पंडाल बनकर तैयार हो गया है. अब इस पंडाल में पिंडदानी रह सकते है. साथ ही आराम भी कर सकते है. वहीं इस पंडाल में चिकित्सा शिविर, पुलिस सुरक्षा शिविर, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं दी गयी है.

तीर्थयात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा

इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि देश-विदेश से आनेवाले तीर्थयात्रियों की सेवा करने के लिए तत्पर है. तीर्थयात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराया गया है. ताकि, परेशानियों का सामना न करना पड़े. यहीं नहीं पंडाल में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट का भी सुविधा दी गयी है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि एक नंबर प्लेटफॉर्म से सात नंबर प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, फुट ओवरब्रिज व पोर्टिको के पास तीर्थयात्रियों के सहयोग करने के लिए स्पेशल रेल कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

वहीं, पितृपक्ष मेले के अवसर पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से पिंडदानियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को महाबोधि मंदिर के पास किया गया. चिकित्सा शिविर पितृपक्ष मेले के समापन तक संचालित किया जाता रहेगा व यहां पहुंचने वाले पिंडदानियों को शिविर में मौजूद चिकित्सकों द्वारा इलाज के साथ दवाएं दी जायेगी. शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, मंदिर के केयर टेकर भिक्खु दीनानंद, भिक्षु इंचार्ज भिक्खु चालिंदा सहित कई लोग मौजूद रहे.

Exit mobile version