Loading election data...

Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष मेला को लेकर सफाई की विशेष व्यवस्था, दो पालियों में लगाए गए कर्मचारी

पितृपक्ष का महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत ही अधिक महत्व होता है. इसको लेकर गया में विशेष सफाई की व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र में एजेंसी से भी काम लिया जा रहा है. निगम के अधिकारी हर जगह मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 5:25 AM

गया. मेला क्षेत्र व अन्य जगहों पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर जगह निगम अधिकारी मॉनीटरिंग करते दिखे. मेला क्षेत्र में तीन पाली व अन्य जगहों पर दो पाली में सफाई का काम किया जा रहा है. शुक्रवार से मेला क्षेत्र में सफाई की जिम्मेदारी संभालने के लिए एजेंसी को लगाया गया है.

‘दो पालियों में सफाई की व्यवस्था’

सफाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला क्षेत्र देवघाट व विष्णुपद एरिया में तीन पालियों में सफाई व कचरे का उठाव किया जा रहा है. अन्य जगहों पर दो पालियों में सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. सफाई की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है. इसके बाद भी निगम कर्मचारी व अधिकारी निगरानी में लगे हुए हैं.

‘सफाई की है पूरी व्यवस्था’

नोडल अधिकारी ने बताया कि शहर में यात्रियों को ठहरने के लिए बनाये गये आवासन में भी सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. किसी तरह की व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं हो इसकी सारी व्यवस्था की गयी है. हर स्तर पर निगरानी के लिए व्यवस्था व अलग-अलग कर्मचारी व अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहते हैं. मेला क्षेत्र में सफाई को लेकर परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

पितृपक्ष का महीना शुरू हो गया है

बता दें कि पितृपक्ष का महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत ही अधिक महत्व होता है. इन दिनों यमलोक से धरती पर अपने प्रियजनों से मिलने के लिए पितर आते है. इसलिए श्राद्धपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति और तृप्ति के लिए तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है कि अगर विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध किया जाए तो पितर अपने वंशजों को आशीर्वाद देकर जाते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

Next Article

Exit mobile version