Pitru Paksha 2022: पिंडदानी के सामने SSP ने हाथ जोड़कर पूछी फीडबैक, लोग बोल रहे हैं IPS हो तो ऐसीं..

Pitru Paksha 2022- पितृपक्ष मेला 2022 को लेकर देश विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गया आ रहे हैं. वहीं, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ( SSP Harpreet Kaur )अचानक अपनी गाड़ी छोड़कर पर सड़क पर नजर आयी. वे अपने पूर्वज का पिंडदान करने गया आए लोगों से हाथ जोड़कर स्वागत किया और उनसे हाल चाल जानने लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 7:29 PM

Pitru Paksha 2022 : Gaya में पिंडदानी के सामने SSP को जोड़ना पड़ा हाथ | Prabhat Khabar

Pitru Paksha 2022. पितृपक्ष मेला 2022 को लेकर देश विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गया आ रहे हैं. गया जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से यह प्रयास किया गया कि पिंड दान करने आने वाले पिंडदानी को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. शुक्रवार को गया की एसएसपी हरप्रीत कौर अचानक अपनी गाड़ी छोड़कर पर सड़क पर नजर आयी. वे अपने पूर्वज का पिंडदान करने गया आए लोगों से हाथ जोड़कर स्वागत किया और उनसे हाल चाल जानने लगी. इसके साथ ही गया पुलिस की का फीडबैक भी लेनी लगी. वहीं, एसएसपी ने बताया कि घाट निरीक्षण तथा मंदिर निरीक्षण के दौरान तीर्थयात्रियों ने काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. सभी तीर्थ यात्रियों ने कहा कि व्यवस्था काफी अच्छी है,चाहे वह स्वास्थ्य की व्यवस्था हो,सुरक्षा की व्यवस्था हो.

Next Article

Exit mobile version