19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पितृपक्ष मेला के लिए ट्रैफिक में बदलाव, निशुल्क वाहन की होगी व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देखें रूट

Bihar News: पितृपक्ष मेला के लिए ट्रैफिक के नियमों में बदलाव किया गया है. यात्रियों के लिए इस दौरान निशुल्क ई- रिक्शा वाहन की भी व्यवस्था की गई है. 28 सितंबर से यह नया रुट लागू कर दिया जाएगा. मालूम हो कि इस मौके पर लाखों तीर्थ यात्री गयाजी पहुंचते है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है.

Bihar News: पितृपक्ष मेला के लिए ट्रैफिक के नियमों में बदलाव हुआ है. गया में 28 सितंबर से पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा. इसमें लाखों तीर्थ यात्री पहुंचते है. ऐसे में ट्रैफिक नियम एक बड़ी चुनौती है. इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए है. 28 सितंबर से यह नया ट्रैफिक का रुट लागू हो जाएगा. तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क ई- रिक्शा वाहन की भी व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि पितृपक्ष मेला को लेकर ट्रैफिक का नया रुट तैयार हुआ है. मेले में उचित पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. 28 सितंबर से मेले की शुरुआत होगी. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पितृपक्ष मेला में आए यात्रियों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी. निशुल्क ई- रिक्शा वाहन का परिचालन किया जाएगा. 11 जगहों को चिन्हित किया गया है. साथ ही यहां वाहनों के पड़ाव के स्थल को निर्धारित किया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था का रखा जाएगा विशेष ख्याल

पितृपक्ष मेला क्षेत्र के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रुट तैयार कर लिया है. विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जाएगा. मेला में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष तौर पर ख्याल रखा जाएगा. कई रोड को यहां वन – वे कर दिया गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने इसके लिए निर्देश जारी किया है. इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार और एमवीआई अजय कुमार के द्वारा ट्रैफिक रूट को तैयार किया गया है.

Also Read: बिहार में रेड: ‘लौटा दिजिए पैसा, बेटी को शादी में मिला था..’ जब इंजीनियर की सास छापेमारी के दौरान रोने लगी…
इन स्थानों पर प्रवेश रहेगा बंद

गया जंक्शन से चांदचौरा के लिए वन वे मार्ग रहेगा. गया जंक्शन से बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड़, दिग्घी तालाब, राजेंद्र आश्रम, एपीआर मॉल, नागमतिया रोड होते हुए स्टेशन तक वन वे रहेगा. इस रूट पर बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. छोटे वाहनों का ही इस मार्ग में प्रवेश दिया जाएगा. बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क, शमशान घाट, मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा, टेंपो, निजी यात्री बस के प्रवेश पर रोक रहेगा. बाईपास की ओर से छोटे वाहन मंगला गौरी रोड, गोदावरी पथ होते हुए समीर तकिया में प्रवेश दिया जाएगा. इन सड़कों पर दोनों पड़ाव पर वाहनों का पड़ाव नहीं होगा.

Also Read: बिहार: बांका का एक्जीक्यूटिव इंजीनियर 8 साल में बना करोड़पति, छापा पड़ा तो काली कमाई का सच ऐसे आया सामने..

बोधगया से गया आने के लिए रिवर साइड से घूंघरी टांड़, मंगला गौरी, गोदावरी, समीर तकिया होकर आना होगा. गया रेलवे स्टेशन से चांदचौरा पूर्वी, चांदचौरा पूर्वी से विष्णुपद मंदिर, बंगाली आश्रम से तुलसी पार्क और अंगरैली अंडर पास से प्रेतशिला रूट का निर्धारण हुआ है. सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, गया कॉलेज खेल परिसर, प्रेतशिला की पहाड़तली किसान कॉलेज मैदान, केंदुयी सूर्य मंदिर परिसर, आईटीआई पॉलटेक्निक कॉलेज मैदान परिसर, रेलवे स्टेशन गया के पास, पंचायती अखाड़ा रेल अंडर पास से सटे पूर्वी भाग, कोलरा अस्पताल मैदान, भुसुंडा मैदान, सीताकुंड के पास सड़क किनारे/पंचदेव धाम, कुष्ठ अस्पताल परिसर आदि जगहों पर पड़ाव स्थल बनाए गए है.

Also Read: Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी रिजल्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट्स, इस दिन आ सकता है रिजल्ट, पढ़ें पूरी डिटेल
बसों के लिए पड़ाव स्थल का निर्माण

बसों के लिए रिंग सेवा पड़ाव स्थल का निर्माण किया गया है. विष्णुपद से बोधगया–प्रेतशिला–रामशिला, गया रेलवे स्टेशन से विष्णुपद, गया कॉलेज खेल परिसर से रामशिला–प्रेतशिला और गांधी मैदान से विष्णुपद तक रिंग बस सेवा का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रीपेड छोटे वाहनों का प्रति घंटा के अनुसार रेट निर्धारित है. ऐसा इसलिए किया गया है कि यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा है. उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर ही ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की गई है. मेला में बाहर से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों के लिए पार्किंग का खास ख्याल रखा गया है. शहर के बाहर 11 जगहों पर वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यात्रियों के आवागमन के लिए निःशुल्क ई रिक्शा का परिचालन होगा. गया रेलवे स्टेशन से चांदचौरा पूर्वी, चांदचौरा पूर्वी से विष्णुपद मंदिर, बंगाली आश्रम से तुलसी पार्क और अंगरैली अंडर पास से प्रेतशिला रूट निर्धारित है.

Also Read: Bihar Weather Udpate: पटना समेत इन जिलों में शुरू हुई झमाझम बारिश, पढ़िए मौसम विभाग का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें