Loading election data...

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष मेला पर पुनपुन घाट हाल्ट पर रुकेंगी आठ जोड़ी ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट…

28 सितंबर से 14 अक्तूबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जायेगा.यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

By RajeshKumar Ojha | September 27, 2023 5:04 AM

पितृपक्ष मेले को लेकर गया-पटना रेलखंड स्थित पुनपुन घाट हाॅल्ट पर आठ जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. वहीं गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडन के अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी चार जोड़ी सवारी गाड़ियों का अस्थायी ठहराव होगा. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेले में रेलयात्रियों की सुविधाओं को लेकर 28 सितंबर से 14 अक्तूबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव करने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरी ओर 28 सितंबर से 14 अक्तूबर तक अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी चार जोड़ी ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. ताकि, रेलयात्रियों के साथ-साथ पिंडदानियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ये ट्रेनें पुनपुन हाल्ट पर रुकेंगी

– गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस

– गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का ठहराव अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर

1. गाड़ी संख्या 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

2. गाड़ी संख्या 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

3. गाड़ी संख्या 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

4. गाड़ी संख्या 13305/13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन

रानी कमलापति व जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

पितृपक्ष मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति व जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. 28 सितंबर से दोनों स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेले में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर, तीन, आठ व 13 अक्तूबर को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन व 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन एक, छह और 11 अक्तूबर को गया रेलवे स्टेशन से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम व 17.20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2AC के दो, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के चार, साधारण श्रेणी के 02 व एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. वहीं रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी .

जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर, पांच व 10 अक्तूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन व 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर, चार, नौ व 14 अक्तूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2AC के दो, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के चार, साधारण श्रेणी के दो व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन में हार्ट अटैक से यात्री की मौत

मुजफ्फरपुर.नयी जलपाइगुड़ी से नयी दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार को हार्ट अटैक से एक यात्री की माैत हाे गयी. यात्री की पहचान कटिहार के 55 वर्षीय अयूब आलम के रूप में हुई. वे कैंसर से पीड़ित थे. इलाज कराने के लिए कटिहार से मुजफ्फरपुर आ रहे थे.यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर रेलवे की मेडिकल टीम प्लेटफाॅर्म नंबर दाे पर पहुंची. जांच के पश्चात उसे मृत घाेषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version