Pitru Paksha: जर्मनी से आये विदेशी मेहमानों ने किया पिंडदान, पितरों के मोक्ष की कामना की, देखें वीडियो

Pitru Paksha 2023: बिहार के गया जिले में जर्मनी से आए मेहमानों ने पिंडदान किया. पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधि- विधान से इन्होंने पिंडदान किया है. पितरों के मोक्ष की इन्होंने कामना की है.

By Sakshi Shiva | October 12, 2023 8:34 AM

संजीव कुमार सिन्हा, गया: बिहार के गया जिले में जर्मनी से विदेशी मेहमान पहुंचे. यहां इन्होंने देवघाट पर पिंडदान किया. साथ ही पितरों के मोक्ष प्राप्ति की इन्होंने कामना की है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधि- विधान से महमानों ने पिंडदान किया है. सनातन धर्मावलंबियों के लिए प्रसिद्ध गयाजी शहर में इन दोनों पितृपक्ष मेला चल रहा है. गया में देश-विदेश से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पिंडदान कर रहे हैं. वहीं पिंडदान की परंपरा अब दूसरे देशों से आए श्रद्धालु भी अपना रहे हैं, इसी क्रम में आज जर्मनी देश से 12 की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पिंडदान कर्मकांड किया है.

Next Article

Exit mobile version