बिहार के गया में आज पितृपक्ष मेले का शुभारंभ होगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल विष्णुपद मंदिर को बनाया गया है, जहां शाम चार बजे मेले का शुभारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम में मंत्री आलोक मेहता, सुरेंद्र यादव व कुमार सर्वजीत शामिल होंगे. इस दौरान गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के अलावा मगध आयुक्त मयंक बड़बड़े, आइजी क्षत्रनील सिंह व अन्य मौजूद रहेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम के बाद शाम साढ़े छह बजे फल्गु नदी के देवघाट पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा शुक्रवार से सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रतिदिन विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गौरतलब है कि 28 सितंबर से लेकर 14 अक्तूबर तक मेले का आयोजन किया गया है, इस दौरान विभिन्न वेदियों पर तीर्थयात्री पिंडदान करेंगे और पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. अनुमान लगाया गया है कि इस बार 15 लाख लोग मेले में आयेंगे. इसको लेकर प्रशासन को लेकर आवासन के लिए टेंट सिटी आदि का निर्माण किया गया है. साथ ही मेला क्षेत्र में सफाई व लाइटिंग को लेकर भी पुख्ता व्यवस्था करने की पहल की जा रही है.
देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान करेंगे. इसके बाद वह नालंदा जायेंगे व ओर भ्रमण के बाद शाम को वापस गया एयरपोर्ट के रास्ते दिल्ली लौट जायेंगे. उप राष्ट्रपति के लिए बुधवार को ही गया एयरपोर्ट पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर पहुंच चुका है व अब शुक्रवार को उपराष्ट्रपति का स्पेशल एयरक्राफ्ट सुबह साढ़े नौ बजे गया एयरपोर्ट पहुंच जायेगा. इसके बाद सड़क मार्ग से उपराष्ट्रपति एयरपोर्ट से विष्णुपद मंदिर पहुंचेंगे और पिंडदान के बाद वह वापस एयरपोर्ट लौट जायेंगे. इसके बाद यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नालंदा जायेंगे और दोपहर बाद नालंदा से गया एयरपोर्ट लौट आयेंगे. इसके बाद शाम को स्पेशल एयरक्राफ्ट से ही दिल्ली के प्रस्थान कर जायेंगे. उपराष्ट्रपति के गया आगमन को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने बुधवार को अपने कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों व एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा के साथ बैठक की व उपाराष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की विधि-व्यवस्था आदि पर चर्चा की.