19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, एक महिला की मौत, कई घायल..

‍Bihar News: बिहार के गया से पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बुधवार को कैमूर में हादसे का शिकार हो गई. यह सभी गया से पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे थे. 40 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

‍Bihar News: बिहार के गया से पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस कैमूर में हादसे का शिकार हो गई. यह सभी गया से पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे थे. इसी दौरान बुधवार सुबह सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि, कई यात्री घायल है. कैमूर में 40 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो हुई है. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी यात्री गया से पिंडदान कर वाराणसी वापस लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में ड्राइवर को झपकी लग गई. तेजी से आ रही बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें कई लोग घायल हो गए. यह हादसा सुबह दुर्गावती में NH-2 पर महमूदगंज के पास हुई है. बस में सवार सभी यात्री यूपी के हैं. मृतका की पहचान यूपी के बदायूं जिला निवासी रामेश्वरी देवी (65) के रूप में की गई है.


सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकराई बस

इस भीषण सड़क हादसे के बाद NHAI और दुर्गावती थाने की टीम मौके पर पहुंची. इन्होंने सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया. इसके बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया. बस में सवार यात्री मितेश कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोग गया से पिंडदान करने के बाद वाराणसी लौट रहे थे. इसी बीच बस चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई और बस सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई. वहीं, इस टक्कर से पांच मिनट पहले ही ड्राइवर ने चाय पी थी. कैमूर में हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. नौ लोग घायल हैं. घायलों में ड्राइवर भी शामिल है, जो बस में बुरी तरह से फंस गया था. उसे निकालने में आधा घंटे का समय लगा था.

Also Read: बिहार को त्योहार से पहले मिली एक और स्पेशल ट्रेन, पटना से इस रुट के लिए होगा परिचालन, देखें शेड्यूल..
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग और राहगीरों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई. इन्होंने ही पुलिस को घटना की सूचना दी और बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. बीस मिनट के बाद एंबुलेंस आई और सभी को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Also Read: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत, भागलपुर में दो लापता बच्चों की तलाश जारी
सीवान में अनियंत्रित बाइक ने महिला को कुचला

इधर, सीवान में अनियंत्रित बाइक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क पार करने के दौरान बाइक चालक ने महिला को कुचला है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया. आरोपी बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव की है. महिला की पहचान बिंदुसार गांव निवासी समसुल हक मंसूरी की पत्नी सैरा खातून के रूप में हुई है. सैरा खातून अपने घर के पास ही पैदल सड़क पार कर किसी काम के लिए रही थी. इसी दौरान बाइक ने अनियंत्रित होकर उसे कुचल दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी बाइक चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत, बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राज्य में मिले 199 नए मरीज
पटना में ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा

वहीं, पटना के पालीगंज में पुलिस की गाड़ी देख तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद डाला. हादसे में पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घटना सिगोड़ी के मिनाकुढा गांव के पास की है. जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी सहदेव विश्वकर्मा (40वर्ष) बेटे रौनक कुमार (16वर्ष) के साथ बाइक से किसी काम से सिगोड़ी थाना क्षेत्र के मिनाकुढ़ा गये थे. जहां से पिता-पुत्र बाइक से लौट रहे थे. दोनों मिनाकुढा गांव के पास पाली किंजर मुख्य सड़क पर पहुंचे ही थे कि उसी दौरान सड़क पर खड़ी 112 पुलिस गश्ती दल के वाहन को देख कर ट्रक तेज रफ्तार से भागने लगा.

घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

तेज रफ्तार होने पर ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदते हुए भाग निकला. हादसे के बाद 112 पुलिस गश्ती दल ने ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक पकड़ में नहीं आया. वहीं इस हादसे में सहदेव विश्वकर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि रौनक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां से पटना भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें