गया में पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी शुरू, इस दिन होगी मेले की शुरुआत, जानें क्या होगा खास

गया के डीएम ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 4:32 AM
an image

गया. पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी व विष्णुपद के पुरोहित सहित शहर के बुद्धिजीवी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने कहा कि इस वर्ष 28 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है. तैयारियों के संबंध में डीएम ने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है. साथ ही विभिन्न कोषांग बनाये गये हैं. इसके वरीय पदाधिकारी सप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे.

डीएम ने कहा कि आवास समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध कराये. अभी से ही आवाज समर्थन को चिह्नित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाये. उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण कराये. सभी आवासन स्थल एवं पुलिस स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा 15 जुलाई तक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके.

इस वर्ष भी बनेगी टेंट सिटी, चांदचौरा के पास होगा नो व्हीकल जोन

डीएम ने कहा कि इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जायेगा. साथ ही विष्णुपद क्षेत्र में चांद चोरा के पास से ही नो व्हीकल जोन बनाया जायेगा. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली कास्लैब नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें, उन्होंने नगर बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें.

गयाजी डैम को स्वच्छ रखने में करें अपेक्षित सहयोग

डीएम ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. घाट पर यत्र तत्र पूजन सामान प्रवाहित करने के लिए चार पक्का स्ट्रक्चर बनाया गया है. यात्रियों तथा अन्य पंडित को पूजन सामग्री उसी में प्रवाहित करने हेतु जागरूक करें. साथ ही घाट पर टूटे हुए टाइल्स को मरम्मत कराने तथा घाट पर यत्र तत्र पानी नहीं बहे. इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है.

15 जुलाई तक कनेक्शन देने का कामकाज करें पूरा

डीएम ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 15 जुलाई तक पाइप लाइन में जो भी कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है. उसे पूर्ण कर लें. जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक कराये. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण दवा की उपलब्धता चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें. विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों से समन्वय कर जगह चिह्लित करते हुए जुलाई अंतिम सप्ताह तक हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें.

Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में कई अड़चन, केंद्र ने हाईकोर्ट से कहा- सिर्फ 10% हुआ जमीन अधिग्रहण
वाहनों की पार्किंग पर दे विशेष ध्यान

डीएम ने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है. तीर्थयात्री को जाम का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथी पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित कराये.

Exit mobile version