कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को योजना तैयार, मंत्री मंगल पांडेय बोले- स्वास्थ्य विभाग में होगी 30 हजार पदों पर नियुक्ति

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के संभावित तीसरे फेज से लड़ने के लिए अपर मुख्य सचिव सहित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनायी है. 21-22 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल लगभग 30 हजार नियुक्तियां विभिन्न पदों पर की जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2021 8:45 AM

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के संभावित तीसरे फेज से लड़ने के लिए अपर मुख्य सचिव सहित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनायी है. 21-22 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल लगभग 30 हजार नियुक्तियां विभिन्न पदों पर की जायेंगी.

इस क्रम में छह हजार 338 विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक, 3270 आयुष चिकित्सक, जीएनएम (एनएचएम)- 4671 एवं एएनएम (एनएचएम)- 9233 की नियुक्ति 15 सितंबर 2021 तक कर लेने का निर्देश बैठक में दिया गया है.

अन्य विभिन्न पदों पर लगभग सात हजार नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से पूरा करने का निर्देश दिया है. राज्य में मंगलवार तक तीन करोड़ से अधिक कोरोना की जांच हुई है. दूसरी तरफ यूनीसेफ से एक सौ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुआ है.

तीसरी लहर को लेकर तैयारी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य के अस्पतालों में आॅक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए विभिन्न संयंत्र, उपकरण एवं आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

सभी सीएचसी, रेफरल अस्पताल एवं पीएचसी पर दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सभी अनुमंडनलीय अस्पताल में दो-दो बाइपैप मशीन इस माह भेजे जायेंगे. 54 अनुमंडल एवं जिला अस्पतालों में पीएसए प्लांट एवं सभी मेडिकल काॅलेज सह अस्पतालों में आॅक्सीजन टैंक अगले तीन महीने में लगाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version