22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद व कोलकाता रूट पर नहीं उड़ा विमान, यात्रियों में दिखी उदासी

यहां से रोजाना 16 विमानों के आने-जाने का शिड्यूल है. इन दिनों अधिकांश रूट पर हवाई सेवा रद्द हो जा रही है.

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को अधिकांश रूट पर उड़ान सेवा रद्द रही. जानकारी के अनुसार यहां से केवल दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु रूट पर एक-एक विमान का परिचालन हो सका. अन्य हवाई मार्ग पर जहाजों की आवाजाही नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हुई.

विदित हो कि यहां से रोजाना 16 विमानों के आने-जाने का शिड्यूल है. इन दिनों अधिकांश रूट पर हवाई सेवा रद्द हो जा रही है. हैदराबाद व कोलकाता रूट पर विमान सेवा आज ठप रही. जानकारी के अनुसार अनुकूल मौसम के बावजूद अथॉरिटी की ओर से जारी 16 शिड्यूल में से केवल छह उड़ान हुई.

इस कारण हवाई यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्रियों का कहना है रोजाना विमानों का रद्द होना परेशानी का सबब बन गया है. इसका निराकरण नहीं होने से आम यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

कहा कि इंडिगो व स्पाइस जेट एयरलाइन्स की ओर से संबंधित रूटों पर रोजाना टिकट बुक किया जा रहा है. सैकड़ों यात्री गंतव्यों तक जाने के लिये बर्थ बुक कराते हैं, लेकिन यात्रा का निकट समय आने पर बिना कोई ठोस कारण उड़ान को रद्द कर दिया जाता है.

इससे दूर- दराज से एयरपोर्ट पर पहुंचे पैसेंजरों को काफी परेशानी होती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार शनिवार को छह जहाजों से 827 पैसेंजरों ने यात्रा की. जबकि आम दिनों में 16 विमानों का परिचालन से करीब 2800 यात्रियों की आवाजाही होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें