फाइल-27- प्लांट से चोरी की 50 किलो लोहा के साथ एक गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

प्लांट से चोरी की 50 किलो लोहा के साथ एक गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:35 PM

चौसा. निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट में चोरी के 50 किलो लोहा के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं युवक की स्कूटी भी जब्त कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली की पावर प्लांट के अंदर एक व्यक्ति लोहा की चोरी कर स्कूटी से बाहर की ओर जा रहा है. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को चोरी की 50 किलो लोहा के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसकी स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया. चोरी के लोहा के साथ गिरफ्तार युवक राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव का जहांगीर आलम है. जिसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version