13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 9 जिलों में सिर्फ मशीन लगाकर शुरू हो सकेगा काम, शुरू हुई प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना

बिहार में प्लग एंड प्ले के तहत प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण किया जाता है. यहां उद्यमी सिर्फ उपकरण लगाकर फैक्ट्री शुरू कर सकेंगे. इन शेड्स के निर्माण में करीब 75 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं.

बिहार के नौ जिलों में उद्यमी अब सिर्फ मशीन व उपकरण आदि लगाकर उत्पादन शुरू कर सकते हैं. इसके लिए नौ जिलों में 24 लाख स्क्वेयर फुट पर प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है. जहां उद्यमी को जगह आवंटित करा कर अपना काम शुरू कर सकते हैं.

औद्योगिक उत्पादन होगा बेहतर 

इस तरह बिहार भी अब उन विशेष राज्यों में शुमार हो गया है जहां औद्योगिक उत्पादन के लिए इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया गया है. हालांकि अभी यह सुविधा सीमित जगहों पर ही उपलब्ध है. प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड की सुविधा पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, सहरसा और नालंदा में तैयार की गयी है.

छोटे-छोटे उद्यमियों की होगी मदद

‘प्लग एंड शेड’ निर्माण का उद्देश्य उन छोटे-छोटे उद्यमियों की मदद करना है, जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं. यहां उन्हें फैक्टरी लगाने के लिए शेड के साथ-साथ बिजली-पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यहां कपड़ा निर्माण, चमड़े का सामान, पैकेजिंग मैटेरियल, सैनेटरी पैड्स इत्यादि छोटे उद्यम आसानी से लगाये जा सकेंगे. इस शुरुआत होने से अब छोटे उद्यमी भी आसानी से कारोबार कर पाएंगे.

उपकरण लगाकर फैक्ट्री शुरू कर सकेंगे

‘प्लग एंड प्ले’ के तहत प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण किया जाता है. यहां उद्यमी सिर्फ उपकरण लगाकर फैक्ट्री शुरू कर सकेंगे. इन शेड्स के निर्माण में करीब 75 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए छोटे एवं लघु उद्यमियों ने खासी रुचि दिखाई है. हालांकि बीते दिनों की बिहार इन्वेस्टर्स मीट में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर की उद्योग विभाग ने अच्छी खासी ब्रांडिंग की है.

Also Read: Durga Puja 2022 : दुर्गोत्सव को लेकर पटना के पंडाल सज-धज कर तैयार, देखें आकर्षक तस्वीरें
प्लग एंड प्ले की सुविधा इन औद्योगिक क्षेत्रों में

  • औद्योगिक क्षेत्र- एरिया (लाख स्क्वेयर फीट )

  • सिकंदरपुर – 4.5

  • फतुहा – 1.12

  • पाटलिपुत्र – 0.7

  • बिहटा – 0.5

  • मुजफ्फरपुर – 4.2

  • बेगूसराय – 3

  • कुमारबाग – पश्चिमी चंपारण

  • मरंगा – 2

  • गौरुल – 2.5

  • हाजीपुर – 1.4

  • भागलपुर – 1.2

  • बिहारशरीफ – 0.3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें