मुजफ्फरपुर: गरीब परिवार को अपना घर का सपना पूरा करने में जिला सूबे में टॉप टेन में आ गया है. पिछले छह साल (2016 से 2022 ) के बीच 97 हजार से अधिक आवास का निर्माण हुआ है. हालांकि बीते कई साल में बैक लॉग बहुत था, लेकिन अब स्थिति अच्छी है. टारगेट का 97 प्रतिशत आवास पूरा हो गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को तीन किस्तों में राशि उपलब्ध करायी जाती है. लाभार्थियों को 40-40 हजार रुपये की तीन किस्तों में राशि का भुगतान किया जाता है. पीएम आवास के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर देश के हिस्से में कोई दूसरा पक्का घर नहीं होना चाहिए.
https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk
आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम भी नहीं. एक परिवार में सिर्फ पति-पत्नी और अविवाहित पुत्र-पुत्रियों को ही शामिल किया जाता है. अगर परिवार में कोई दूसरा वयस्क सदस्य भी कमाई करने लगा है, तो बिना शादी के भी उसे अलग परिवार के रूप में माना जाता है.
-
मीनापुर- 10598
-
सरैया- 6874
-
कटरा- 10770
-
बोचहां- 7579
-
कुढ़नी- 6378
-
मोतीपुर- 5034
-
बंदरा- 4886
-
मड़वन- 3272
-
औराई- 10534
-
मुशहरी- 2939
-
गायघाट- 8915
-
पारु- 8082
-
सकरा- 3804
-
साहेबगंज- 4460
-
कांटी- 1868
-
मुरौल -1888