PM Awas Yojana 2023: 733 लाभुकों का आवेदन रद्द, जानें नगर निगम ने क्यों किया ऐसा …

PM Awas Yojana 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित शहर के 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात के अभाव में रिजेक्ट कर दिया गया है. नगर निगम ने ऐसे लोगों की सूची को सार्वजनिक करते हुए 24 अप्रैल यानी सोमवार आखिरी तिथि निर्धारित की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 8:55 AM

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2023) के लिए चयनित शहर के 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात के अभाव में रिजेक्ट कर दिया गया है. नगर निगम ने ऐसे लोगों की सूची को सार्वजनिक करते हुए 24 अप्रैल यानी सोमवार आखिरी तिथि निर्धारित की थी. इस बीच लोगों से आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, सोमवार की शाम पांच बजे तक आवास शाखा में चयनित 733 में से एक भी लाभुक नहीं आये. इससे पहले भी नगर निगम दो-दो बार सभी को व्यक्तिगत नोटिस भेज वांछित कागजात देने का निर्देश दिया था. लेकिन, किसी लाभुक के रिटर्न नहीं होने के कारण नगर निगम अब ऐसे सभी 733 लाभुकों के नाम को विभागीय पोर्टल से हटाने की कार्रवाई होगी. इसके लिए जल्द ही नगर आयुक्त की तरफ से नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा जायेगा.

पूरे शहर से 4094 हुए थे चयनित, अब बचेंगे 2577

जब से पीएम आवास योजना की शुरुआत हुई है, तब से अब तक अलग-अलग तीन फेज में कुल 4092 आवासीय इकाई की स्वीकृति विभाग से मिली. इसमें जांच के क्रम में 782 इसके योग्य नहीं पाये गये. इस कारण उनकी अयोग्यता के कारण आवास योजना की सूची से हटा दिया गया. शेष बचे 3312 में से 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात के अभाव में जांच के लिए रखा गया है. इसमें सेकेंड फेज के 209 और थर्ड फेज के 524 लाभुक शामिल हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि जिन 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात जमा करने के लिए आखिरी तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गयी है, उन्हें इससे पहले दो बार व्यक्तिगत नोटिस नगर निगम की तरफ से दिया जा चुका है. बावजूद, कोई जवाब उनकी तरफ से नहीं दिया जा सका है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में फेसबुकिया प्रेमी ने दी जान से मारने की धमकी, दहशत में प्रेमिका और पति
अब तक 639 लोगों का बन चुका है मकान

तीन फेज में नगर निगम ने कुल 2454 लोगों का चयन किया है. पहले फेज में कुल 623, दूसरे फेज में 1290 और तीसरे फेज में 358 लाभुक शामिल हैं. इनमें से अब तक 2212 को प्रथम किस्त, 1554 को द्वितीय किस्त, 1033 को तृतीय किस्त एवं 639 को चौथी किस्त का भुगतान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version