PM Kisan Samman Nidhi Scheme: e-KYC कराने की अंतिम सीमा 31 तक, नहीं कराया तो योजना का नहीं मिलेगा लाभ
किसान 31 अगस्त तक अपना इ-केवाइसी करा सकते हैं. इ-केवाइसी नहीं कराने वाले किसान सितंबर माह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे. वहीं ,गोपालगंज में 57 हजार 526 किसानों ने अब तक इ-केवाइसी नहीं करवाया है.
गोपालगंज. किसान को लेकर एक बड़ी खबर है. अगर इ-केवाइसी नहीं कराया है तो जल्द करा लें. जिले के किसान 31 अगस्त तक अपना इ-केवाइसी करा सकते हैं. इ-केवाइसी नहीं कराने वाले किसान सितंबर माह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे. इस संबंध में डीएओ भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में सर्वाधिक दो लाख 47 हजार 111 लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है. लाभ ले रहे किसानों के लिए आवश्यक है कि वे हर हाल में इ-केवाइसी करा लें.
57 हजार 526 किसानों ने अब तक कराया इ-केवाइसी
डीएओ ने बताया कि जिले के 57 हजार 526 किसानों ने अब तक इ-केवाइसी नहीं करवाया है. ऐसे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि आनी बंद हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले 31 मार्च तक इ-केवाइसी कराने की अंतिम तिथि निर्धारित थी. लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया. पुन: तिथि का विस्तार कर 31 अगस्त किया गया है.
31 अगस्त है अंतिम तिथि
वहीं, डीएओ भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया ति अभी बड़ी तादाद में जिले के किसानों ने इ-केवाइसी नहीं कराया है. अब आने वाली किस्त में जिनका इ-केवाइसी नहीं होगा, उनके खाते में राशि नहीं आयेगी. ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए 31 अगस्त के पहले ही सभी किसान अपनी इ-केवाइसी करा लें.