बिहार के इस जिले में 3000 किसान फर्जी तरीके से उठा रहे थे PM Kisan Yojana का लाभ, अब सरकार करेगी वसूली
pm kisan samman nidhi yojana 8 kist: भोजपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इस योजना के अंतर्गत जिले के 171743 किसान लाभार्थी हैं जिसमें 3000 किसानों को फर्जी के तौर पर चिन्हित किया गया है. ऐसे किसानों को भारत सरकार ने राशि लौटाने का सख्त निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि जिले में लाखों रुपए का इनकम टैक्स देने वाले व्यापार और अन्य रोजगार से जुड़े व्यक्तियों द्वारा वास्तविक किसान बनकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया जा रहा है.
भोजपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इस योजना के अंतर्गत जिले के 171743 किसान लाभार्थी हैं जिसमें 3000 किसानों को फर्जी के तौर पर चिन्हित किया गया है. ऐसे किसानों को भारत सरकार ने राशि लौटाने का सख्त निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि जिले में लाखों रुपए का इनकम टैक्स देने वाले व्यापार और अन्य रोजगार से जुड़े व्यक्तियों द्वारा वास्तविक किसान बनकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया जा रहा है.
ऐसे लोगों के इनकम टैक्स रिटर्न के जांच पड़ताल के बाद भारत सरकार के कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है. भारत सरकार के कृषि विभाग के खुलासे के बाद भोजपुर जिले के ऐसे 3000 किसानों से राशि वसूली करने की कार्रवाई शुरू की गई है.
गौरतलब है कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत 171743 किसानों ने निबंधन करा कर उक्त योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत भोजपुर जिले में अब तक 1अरब 30 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में आरटीजीएस की माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसमें 3000 फर्जी किसानों ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 12000 तथा 6000 तक रुपए का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, जिन्हें भारत सरकार के कृषि विभाग के सख्ती के बाद राशि लौटानी पड़ेगी. सूचना के बाद भी राशि नहीं लौटाने वालों के खिलाफ कृषि विभाग प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई करेगी.
बिहार में कब आएगा अगली किस्त- बता दें कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त 15 मई के बाद आनी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दिन किसानों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. देशभर में आठवीं किस्त किसानों के लिए जारी होगी.
Posted By: Avinish Kumar Mishra