PM Kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को शुक्रवार की दोपहर को संबोधित किया. इस संबोधन का सीधा प्रसारण बिहार के सभी प्रखंड कार्यालयों के अलावा किसान भवन, कृषि केंद्र समेत अन्य कई स्थानों पर किया गया. कई जगह तकनीकी दिक्कतें आईं. एक जगह तो वीडियो साफ नहीं आने पर जमकर हंगामा हो गया. लोग मारपीट करने लगे, कुर्सियों को तोड़ने लगे. आपसी झड़प में कई लोगों को मामूली चोटं भी आईं.
ये घटना है मोतिहारी जिले के चिरैया स्थित किसान भवन का. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था लेकिन तस्वीर और आवाज साफ नहीं आ रही थी. इसे लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया और फिर आपस में ही भिड़ गए. हालात बिगड़ते देख बीडीओ सीमा गुप्ता कार्यक्रम को छोड़ भाग निकलीं.
हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि बीडीओ और बीओ की मनमानी से स्क्रीन पर प्रधानमंत्री की आवाज व फोटो सही नहीं आ रही. इसकी सूचना किसानों ने थानाध्यक्ष को भी दी. लेकिन उनकी तरफ से कार्रवाई नहीं हो सकी.
Also Read: अरुणाचल प्रदेश के छह जदयू विधायक भाजपा में शामिल, पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने क्या कहा
वहीं बीडीओ ने बताया कि इटंरनेट सही नहीं होने से ऐसा हुआ. वहीं विधायक प्रतिनिधि संजय प्रसाद ने आरोप लगाया कि ये बीडीओ और बीओ की मनमानी है. उन्होंने कार्यक्रम को फेल करने के नियत बढिया इंटरनेट का व्यवस्था नहीं किया. मारपीट में करीब आधा दर्जन कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गयी.
भाजपा की तरफ से बिहार के सभी प्रखंड और मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था कार्यकर्ताओं के स्तर पर की गयी थी. संबोधन कार्यक्रम को सूबे में तीन हजार से ज्यादा स्थानों पर पांच लाख से ज्यादा किसानों ने सुना. भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में भी इस कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, सुरेश रुंगटा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा समेत सभी प्रमुख नेताओं ने सुना.
Posted By: Utpal kant