PM Kissan Yojna की राशि का झांसा दे बंगाल के फ्रॉड ने आठ खातों में की सेंधमारी, ऐसे रहें सावधान
PM Kissan Yojna की राशि भेजने का झांसा देकर आठ किसानों के खाते में सेंधमारी की गयी है. ये किसान कटरा, औराई, साहेबगंज और मीनापुर थाना क्षेत्र के हैं. फ्रॉड ने किसानों के खाते से आठ हजार से 15 हजार रुपये तक की अवैध निकासी की है.
PM Kissan Yojna की राशि भेजने का झांसा देकर आठ किसानों के खाते में सेंधमारी की गयी है. ये किसान कटरा, औराई, साहेबगंज और मीनापुर थाना क्षेत्र के हैं. जिस मोबाइल नंबर से किसान को कॉल कर फ्रॉड किया गया है, वह नंबर बंगाल का बताया जा रहा है. फ्रॉड ने किसानों के खाते से आठ हजार से 15 हजार रुपये तक की अवैध निकासी की है. जब पीड़ित घटना की शिकायत के लिए स्थानीय थाना गये, तो वहां के थानेदार उनकी शिकायत नहीं सुनी. उनको मुजफ्फरपुर साइबर थाने में जाकर शिकायत करने को कहा. पिछले पांच दिन में साइबर थाना खोजते हुए आठ पीड़ित एसएसपी कार्यालय से लेकर नगर थाने का चक्कर काट चुके हैं. फिर, नगर थाने पर उनको स्टेट साइबर क्राइम के पोर्टल पर लिखित शिकायत देने की सलाह दी गयी. पीड़ित किसानों ने पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करायी है.
ऐसे किसानों के खाते में की सेंधमारी
बंगाल के साइबर फ्रॉड के शिकार कटरा थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके चाचा रंजीत कुमार किसान हैं. उनके मोबाइल पर पिछले सप्ताह एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को पीएम किसान योजना का अधिकारी बता कर कहा कि आपका पीएम किसान योजना से जो साल में छह हजार रुपये खाते में आता है, वह रुका हुआ है. आपको दूसरा अकाउंट नंबर देना होगा, जो एटीएम से जुड़ा हो. उसके चाचा ने उससे संपर्क किया और साइबर फ्रॉड से उसकी बात करायी, तो उसने मेरा अकाउंट नंबर लिया. फिर, उसके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा. ओटीपी आने के बाद उसके खाते से पांच हजार रुपये कट गये. फिर, उसने वापस साइबर फ्रॉड के नंबर पर कॉल किया, तो उसने कहा कि आपके खाते में एक हजार से कम राशि है, एक हजार राशि जब आप डालेंगे तो पीएम किसान योजना की राशि दो हजार समेत आपका कटा हुआ पैसा भी वापस आ जायेगा. उसके बताये अनुसार अपने एक परिचित से खाते में एक हजार रुपये मंगाये. कुछ देर में वह भी कट गया. इसके बाद फ्रॉड का शिकार होने की आशंका हुई.
ट्रू कॉलर पर बंगाल का बता रहा मोबाइल नंबर
जिस मोबाइल नंबर 7319382588 से फ्रॉड का कॉल आया था, ट्रू काॅलर पर चेक करने पर वह नंबर पश्चिम बंगाल का बता रहा है. उस नंबर को व्हाट्सएप पर चेक किया, तो उसके डीपी में सूट पहने एक स्मार्ट व्यक्ति की तस्वीर दिख रही है.मीनापुर के फ्रॉड के शिकार किसान राजीव कुमार ने बताया कि उनके खाते से 10 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ है. जब उन्हें लगा कि वे ठगी के शिकार हो रहे हैं, तो फ्रॉड ने कहा कि आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. चाहे तो आप मेरा व्हाट्सएप से फोटो देख लीजिए. हम फ्रॉड नहीं पीएम किसान योजना के अधिकारी हैं.