पीएम मोदी 18 को बिहार में रेलवे की तीन बड़ी योजनाओं की करेंगे शुरुआत
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को सूबे के लोगों को रेलवे से जुड़ी तीन बड़ी सौगात देंगे. इनमें हाजीपुर-वैशाली नयी रेलवे लाइन के साथ ही कोसी महासेतु सह निर्मली-सरायगढ़ रेलवे लाइन और इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर परिचालन का शुभारंभ शामिल है.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को सूबे के लोगों को रेलवे से जुड़ी तीन बड़ी सौगात देंगे. इनमें हाजीपुर-वैशाली नयी रेलवे लाइन के साथ ही कोसी महासेतु सह निर्मली-सरायगढ़ रेलवे लाइन और इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर परिचालन का शुभारंभ शामिल है.
हाजीपुर-वैशाली नयी रेलवे लाइन
हाजीपुर से वैशाली आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इन लोगों को निजी वाहन या फिर बड़ी मशक्कत के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां मिलती हैं. पूर्व मध्य रेल की ओर से हाजीपुर-वैशाली-सुगौली नयी रेलवे लाइन योजना है, जिस पर हाजीपुर से वैशाली तक रेलवे लाइन के साथ-साथ पांच रेलवे स्टेशन तैयार हैं.
कोसी महासेतु सह निर्मली-सरायगढ़ रेलवे लाइन
90 वर्षों से उत्तर बिहार के निर्मली-सरायगढ़ के बीच आने-जाने वाले लोगों को 300 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा था. लेकिन, 516 करोड़ से कोसी महासेतु रेल पुल के साथ 22 किमी निर्मली-सरायगढ़ नयी रेलवे लाइन तैयार की गयी है.
इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर चलने लगेंगी ट्रेनें
पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के इस्लामपुर-तिलैया नयी रेल लाइन की योजना है. इस योजना के तहत इस्लामपुर-नटेसर के बीच रेलवे लाइन के साथ-साथ विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया.
posted by ashish jha