17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy birth day PM Narendra Modi : 70 के थीम पर मनायी जायेगी पीएम मोदी का 70वां बर्थ डे, जानें क्या-क्या होंगे कार्यक्रम

पटना : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 प्रकार के कार्यक्रमों की योजना बनायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन (17 सितंबर) इस बार खास तरीके से मनाया जायेगा.

पटना : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 प्रकार के कार्यक्रमों की योजना बनायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन (17 सितंबर) इस बार खास तरीके से मनाया जायेगा. भाजपा ने इसकी भव्‍य तैयारियां की है. पार्टी ने इसे सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक का कार्यक्रम तय कर दिया है. 70वें जन्मदिन पर 70 थीम तैयार किये गये हैं. 17 से लेकर 25 सितंबर और फिर दो अक्टूबर को पार्टी ने सेवा दिवस की श्रृंखला से जोड़ दिया है. एक सप्ताह से अधिक की अवधि को पार्टी ने सेवा सप्ताह का नाम दिया है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अलावा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. उस दौरान निर्धारित कार्यक्रम जारी रहेंगे.

70 थीम पर काम करेगी पार्टी

किसी मंडल में 70 दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग दान का कार्यक्रम पार्टी आयोजित करेगी तो कहीं आंख के 70 रोगियों के लिए चश्मे बांटने की योजना है. 70 अस्पतालों में रोगियों के बीच फल वितरण किया जाएगा. कोरोना के 70 मरीजों को प्लाज्मा दिया जाएगा. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान के लिए 70 शिविर आयोजित होंगे. बूथ स्तर पर 70 पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही हर जिले के 70 गांवों में सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा. प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए भी शपथ दिलाई जाएगी.

सेवा दिवस पर आयोजन का निर्देश

शक्ति केंद्र, मंडल, विधानसभा और जिला स्तर पर संगठन को सक्रिय रखने के लिए पार्टी नेतृत्व ने सेवा दिवस पर आयोजन का निर्देश दे रखा है. कोरोना काल में इस उपक्रम से जहां जनता को मदद मिलेगी, वहीं भाजपा कार्यकर्ता यह संदेश भी देंगे कि मास्क का इस्तेमाल कर खुद के साथ दूसरों को भी बचाना है. सेवा दिवस पर मास्क वितरण, प्लाज्मा दान शिविर और रक्तदान शिविर के साथ 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के बीच चश्मे का वितरण होगा. पौधारोपण आदि कार्यक्रम भी निर्धारित हैं.

छोटे – बड़े सभी नेताओं को निर्देश

अहम यह कि पार्टी ने प्रदेश से लेकर जिला व विधानसभा स्तर पर बड़े नेताओं को कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बिहार भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्री मुख्य रूप से अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

चिकित्सा प्रकोष्ठ को मिली कई जिम्मेदारी

पार्टी ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार को रक्तदान शिविर और प्लाज्मा दान शिविर के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में केक काटकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की जाएगी. उसके बाद प्रदेश स्तरीय रक्तदान शिविर और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

फ्रंटल संगठनों को भी निर्देश

कार्यक्रम को वृहद रूप देने और उसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने विभिन्न स्तर पर रणनीति तय की है। फ्रंटल संगठनों (अनुषांगिक इकाइयों) को सर्वाधिक फोकस करने का टास्क दिया गया है. युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और किसान मोर्चा जैसे सात प्रमुख फ्रंटल संगठनों के कार्यक्रमों पर शीर्ष नेताओं की नजर बनी रहेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें