जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने रविवार को कहा है कि राज्य में एनडीए की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. जनता ने बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के वोट दिया है. सब लोग उसके लिए काम कर रहे हैं. यदि कोई टकटकी लगाये हुये हैं कि आम टपकने वाला है ताे यहां आम टपकने का कोई चांस नहीं है. वहीं जीतनराम मांझी और तेजप्रताप यादव की मुलाकात के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए में सब लोग एकजुट हैं. घर में वाद-विवाद चलता रहता है.
राजद के बारे में उन्होंने कहा कि गड़बड़ी उनके यहां है और एनडीए में सबकुछ ठीक है. लोजपा और चिराग पासवान के बारे में कुछ भी कहने से उन्होंने इंकार कर दिया. आरसीपी सिंह ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में पाटी पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहीं.
आरसीपी सिंह ने शनिवार के बाद रविवार को एक बार फिर से कहा कि जदयू एनडीए का हिस्सा है. केंद्र में सरकार बनेगी तो जदयू उसमें रहेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग एनडीए के सहयोगी दल हैं. सहयोग समझदारी की होती है. एनडीए में गठबंधन है आपसी समझदारी है. यहां सीटों के लिए कोई मोल-भाव नहीं होता है.
एक सवाल के जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि राजद की परेशानी यह है कि पिछले 15 साल से उसके नेता बालू फांक रहे हैं. आगे फिर पांच साल बालू फांकना है. उनके सभी विधायकों के पेट में दर्द होता रहता है कि कितने दिन बालू फांकने पड़ेंगे? ऐसे में अपने लोगों को बहलाने के लिए राजद के लोग कहते रहते हैं कि एनडीए में ये और वो है. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है, गड़बड़ी राजद के यहां है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra