पीएम मोदी इस दिन पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा सकते हैं हरी झंडी, जल्द जारी होगा शेड्यूल

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 12 उन को सफलतापूर्वक ट्रायल होने के बाद अब ऐसी खबर आ रही है कि 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे दिल्ली से हरी झंडी दिखा सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन पांच और मार्गों पर वंदे भारत का परिचालन शुरू होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 11:24 PM

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 26 जून से होने की उम्मीद है. खबर आ रही है कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. साथ ही इस दिन देश के पांच मार्गों पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. इसमें पटना-रांची के अलावा मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल है. पटना-रांची वंदे भारत का ट्रायल रन 11 जून को हो चुका है. यह ट्रेन छह घंटा पांच मिनट में अपना सफर तय करेगी. रेल मंत्रालय ने ओडिशा त्रासदी के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया था. यह पहला मौका है जब पांच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन एक ही दिन शुरू होगा.

1000 से 2000 रुपये की बीच हो सकता है किराया 

वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से रांची जाने के लिए छह घंटे पांच मिनट निर्धारित किया गया है. ट्रेन छह स्टेशनों जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार एग्जीक्यूटिव व इकोनॉमी क्लास के लिए टिकट का किराया अलग-अलग होगा. सूत्रों के मुताबिक पटना से रांची का किराया चेयर कार का 1000 से 1200 रुपये के बीच और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया करीब 2000 रुपये होगा.

जल्द जारी होगा शेड्यूल

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अभी इस ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो जायेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए सौंप दी जायेगी. जून के अंतिम सप्ताह में इसका परिचालन पटना से रांची के लिए शुरू कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार नियमित परिचालन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से खुलने का समय सुबह 6:55 बजे ही रखे जाने की संभावना है. पटना वापसी रात 8:25 बजे होगी. लेकिन यह समय अभी फाइनल नहीं है. फिलहाल शेड्यूल तैयार हो रहा है.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस ने 35 मिनट में तय की पटना से जहानाबाद की दूरी, सेल्फी लेने वालों की लगी रही भीड़

Next Article

Exit mobile version