झारखंड: धनबाद में इमारत में भीषण आग लगने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी. जानें क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | February 1, 2023 7:23 AM

Dhanbad Fire in Apartment : झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम भीषण आग लग गयी जिसमें झुलसकर 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में 18 अन्य लोग घायल हो गये हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

पीएमओ ने इस बाबत दो ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिये जाएंगे जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.


अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया

प्रदेश की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी जिसमें झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गयी. इस बीच झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्रवाई) संजय आनंदराव लाठकर ने बताया कि रात्रि लगभग नौ बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया. मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है. आग लगने के सटीक कारण का जांच के बाद ही पता लग सकेगा.

दमकल कर्मी व पुलिस अधिकारी भी हुए बेहोश

आग पर काबू करने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को अधिकारी लक्ष्मण यादव लीड कर रहे थे. विभाग के पास मौजूद छह बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा बस्ताकोला स्थित रेस्क्यू फायर गाड़ियों का भी प्रयोग किया गया. भयानक आग लगने से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लगातार पानी भर के ला रही थीं. फायर अधिकारी लक्ष्मण यादव ने दर्जनों घायल लोगों और करीब 10 मृतकों को बाहर निकाला. इस दौरान वे खुद धुएं की वजह से बेहोश हो गये. उनके स्टाफ ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला.

युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी : सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में अगलगी की घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार से संवेदना जताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना मर्माहत करनेवाली है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. वह स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version