19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: NDA सरकार में बिहार की बहार, तीन दिन में PM मोदी ने दी 19 हजार करोड़ की सौगात 

Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दिन के अंदर बिहार को 19 हजार करोड़ का तोहफा दिया है. जिनमें दरभंगा एम्स, रेल लाइन और कई विकास परियोजनाएं शामिल है.

Bihar: 4 जून 2024 को जैसे ही तस्वीर साफ हुई की 10 साल बाद केंद्र में एक बार फिर से गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो मानो बिहार का भाग्य खुल गया. अब इसका असर भी दिखने लगा है. प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को तीन दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए और उन्होंने सूबे को करीब 19 हजार करोड़ का सौगात दिया. बीते 13 नवंबर को प्रधानमंत्री ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करते समय 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलाान्यास किया था. वहीं, आज जमुई से उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 

बिरसा मुंडा की जयंती में शामिल हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ समारोह में भाग लेने के लिए जमुई आए. इस दौरान उन्होंने मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करने के साथ ही पीएम ने जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत आदिवासी परिवारों के लिए बनाए गए 11,000 घरों के ‘गृह प्रवेश’ में भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया. 

Untitled Design 19 3
Bihar: nda सरकार में बिहार की बहार, तीन दिन में pm मोदी ने दी 19 हजार करोड़ की सौगात  2

तीन दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री का एक सप्ताह से भी कम समय में बिहार का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने बुधवार को राज्य के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में से एक दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी. आज के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे. 

बिहार को मिली 19 हजार करोड़ की सौगात 

केंद्र सरकार में जैसे ही बिहार की धमक बढ़ी सूबे को लगातार परियोजनाओं की सौगात मिल रही है. इस साल के बजट में जहां बिहार को केंद्र सरकार ने बड़ा हिस्सा दिया तो वहीं, पीएम मोदी ने तीन दिन के अंदर सूबे को 19 हजार करोड़ का तोहफा दिया है. जिनमें दरभंगा एम्स, रेल लाइन और कई विकास परियोजनाएं शामिल है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को मिली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें