Pm Narendra Modi News: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री की ओर से आज मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के बीच एक एलपीजी लाइन और मोतिहारी में इंडियन ऑयल का एक एलपीजी बॉटलिंग और भंडारण संयंत्र का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के बेतिया में 12,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण किया. प्रधानमंत्री की ओर से आज मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के बीच एक एलपीजी लाइन और मोतिहारी में इंडियन ऑयल का एक एलपीजी बॉटलिंग और भंडारण संयंत्र का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने बुधवार को बेतिया को दिए ये खास तोहफे
बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित
सिटी गैस पाइप आपूर्ति योजना का शुरुआत
बेतिया को एक फोरलेन बाइपास
इन योजनाओं का किया उद्घाटन
गौनाहा-नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेल खंड
बेतिया-छावनी ओवरब्रिज का लौरिया भाग
पिपराकोठी-रक्सौल एनएच
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन
बापूधाम मोतिहारी पिपरहां रेलखंड दोहरीकरण
मोतिहारी एलपीजी प्लांट व पाइप लाइन टर्मिनल
रक्सौल-जोगबनी व गौनाहा-नरकटियागंज नई ट्रेन सेवा
इन योजनाओं का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
एनएच 139 डब्ल्यू के गंगा नदी पर पटना में दीधा सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में 6 लेन ब्रिज
एनएच 139 डब्ल्यू का फोरलेन बकरपुर हॉट-मानीकपुर खंड
पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान व देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना
एचपीसीएल की सुगौली और लौरिया चीनी मिल के अनाज आधारित परियोजना